जांजगीर-चांपा

नरियरा सचिव हीरालाल सारथी को हटाने की मांग मालखरौदा सीईओ को त्रिदेव राय व ग्रामीणों ने सौंपा ज्ञापन

जांजगीर चांपा – जिले के मालखरौदा जनपद अंतर्गत ग्राम पंचायत नरियरा मे पदस्थ सचिव हीरालाल सारथी के खिलाफ युवा नेतृत्वकर्ता त्रिदेव राय ने जनपद पंचायत मालखरौदा लिखित शिकायत करते हुए सचिव को हटाने का मांग किया शिकायत मे लिखा कि

सचिव व ग्राम पंचायत नरियरा कार्य एजेसीं द्वारा बिना सूचना बोर्ड के ग्राम पंचायत का कार्य कराते है जिससे जनता व ग्रामीणों को उनके भष्ट्राचार का पता ना चले और ये लोग आसानी से जनता का पैसा हजम कर सके साथ ही शासन के नियमो को नजर अंदाज कर शासकीय कार्यो मे राखड़ (फ्लाई एस का डस्ट ) का उपयोग करते है जो नियम के विरुद्ध है ग्रामीण द्वारा जब सचिव के भष्ट्राचार का विरोध किया जाता है तो सचिव ग्रामीणों को पेंशन

राशनकार्ड ,जॉब कार्ड काटने के नाम पर डराता धमकाता है सचिव गांव के महिलाओं व बुजुर्गों के साथ भी दुर्व्यवहार व आपत्तिजनक शब्दों का उपयोग करते है और गांव के लोगो को जाति मे लड़ाने कि राजनिति करता है जिससे गांव मे तनाव का माहौल बना रहता है एक ही ग्राम पंचायत मे लम्बे समय से पदस्थ रहने व भ्रष्ट्राचार और अनुशासनहीनता के खिलाफ कार्यवाही ना होने के कारण सचिव का मनोबल बढ़ा हुआ है जिस वजह से मनमानी तरीके से कार्य कर रहा है सचिव के व्यवहार व कार्यो से ग्रामीण असंतुष्ट है व गांव के लोगो मे आक्रोश कि स्थिति बना हुआ है जिसे देखते हुए त्रिदेव राय ने जनपद सीईओ से सचिव के खिलाफ कार्यवाही कि मांग किया है तथा कार्यवाही ना होने पर उग्र आंदोलन कि चेतावनी भी दिया है

लाइव भारत 36न्यूज से विजय धिरहे

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button