कोरबा

फरसवानी में भारतीय सेना के जवान ने किया ध्वजारोहण और दी तिरंगे को सलामी, किया समाजसेवियों का सम्मान।

फरसवानी में सेवा निवृत्त सेना जवान ने फहराया तिरंगा, उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले हुए सम्मानित।

करतला : देश में 73वां गणतंत्र दिवस समारोह धूमधाम से मनाया गया। ग्राम पंचायत फरसवानी में पंचायत भवन, धान खरीदी केंद्र, पशु चिकित्सालय सहित बीच गली में तिरंगा फहराया गया। पंचायत भवन में सरपंच रामगोपाल बियार एवं भरतीय सेना से सेवा निवृत्त जवान योगेश कुमार राठौर ने संयुक्त रूप से श्रीफल तोड़कर ध्वजारोहण किया। जिसके बाद ग्राम पंचायत द्वारा गांव के विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वालों को शील्ड प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर हालही में भारतीय सेना से सेवा निवृत्त होने वाले योगेश राठौर को एवं शुल्ज सिंह राठौर भारतीय सेना को पुष्प माला एवं शील्ड प्रदान कर सम्मानित किया। वही डॉ.मंजू जगत प्रभारी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र फरसवानी एवं डॉ. ईश्वर जायसवाल को टीकाकरण एवं कोरोना नियंत्रण में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर सम्मानित किया गया। गांव में सामाजिक सेवा कार्यो में अहम भूमिका निभाने पर निमेश कुमार राठौर अधिवक्ता एवं राजू राठौर को शील्ड प्रदान कर सम्मानित किया गया। वही गांव के बीच गली में भी ध्वजारोहण का कार्यक्रम किया गया तथा गांव के विभिन्न क्षेत्रों में सेवा देने वाले समाजसेवियों को सम्मानित किया गया। जिसमें रक्तदान के लिए राकेश श्रीवास, वृक्षारोपण के लिए आशुतोष राठौर, पशु चिकित्सा क्षेत्र में निःशुल्क सेवा देने वाले श्रवण बियार तथा शिल्पी राठौर को कक्षा 12वीं में 94 प्रतिशत अंकों के साथ उत्तीर्ण होने पर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के दौरान सचिव संतोष दीवान, कृष्ण कुमार सोनी, रामगोपाल सोनी, रामकृष्ण राठौर, झामलाल साहू, क्रांति देवांगन, माखन यादव, दीपेश जायसवाल, उमेश राठौर, शैलेन्द्र, अजय, पवन सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन मौजूद थे।

लाइव भारत 36न्यूज से बोधन चौहान

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button