कांकेर

मौसम 10 से 12 जनवरी तक परिवर्तन की सम्भावना

भारत मौसम विज्ञान विभाग रायपुर तथा  कृषि विज्ञान केंद्र कांकेर द्वारा जारी मध्यावधि मौसम पूर्वानुमान के अनुसार आगामी  पांच दिनों में कांकेर जिले के कुछ स्थानों पर 10 से 12 जनवरी तक हल्की वर्षा  होने की संभावना है। आसमान में आंशिक रूप से बादल छाये रहने के साथ  अधिकतम तापमान 28.0-29.0 डिग्री सेंटीग्रेड और न्यूनतम तापमान 12.0-13.0 डिग्री सेंटीग्रेड, सुबह की हवा में 85-91 प्रतिशत आर्द्रता और शाम की हवा में 35-57 प्रतिशत आर्द्रता और आने वाले दिनों में हवा दक्षिण-पूर्व दिशा 2.0-4.0 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से चलने  की संभावना है।
कृषि विज्ञान केन्द्र के प्रमुख वैज्ञानिक बीरबल साहू ने किसान भाईयों को सलाह दिये हैं कि वर्षा की सम्भावना को ध्यान में रखते हुए किसान भाई अपने अनाज से भरे बोरों, पशुओं के सूखे चारे, उर्वरकों को सुरक्षित स्थानों पर ढंककर रखेंं, पशुओं को बाहर ना छोडं़े, गोभी वर्गीय सब्जियों की जल्द से जल्द तोड़ाई कर बाजार में बिक्री करें, वर्षा के पश्चात सब्जियों, फसलों में कीड़े बीमारियों की आशंका रहती है, खेतां का निरीक्षण करते रहें, धान उपार्जन केन्द्रों में धान के बोरां को ढंकने हेतु उचित व्यवस्था बनाये रखें, मौसम तथा कृषि की जानकारी हेतु अपने मोबाइल पर भारत मौसम विज्ञान विभाग द्वारा विकसित ‘‘मेघदूत एप’’ इनस्टॉल करें जनसामान्य भी असामयिक मौसम में परिवर्तन को देखते हुए स्वास्थ्य का ध्यान रखें और बाहर निकलने से बचने की अपील की गई है।  

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button