जशपुर जिला

कलेक्टर ने दुलदुला, फरसाबहार में बनाए गए क्वारंटाइन सेंटर व आइसोलेशन सेंटर का किया आकस्मिक निरीक्षण

जशपुरनगर 06 जनवरी 2022/कलेक्टर श्री रितेश कुमार अग्रवाल ने आज दुलदुला एवं फरसाबहार विकासखंड में बनाए गए क्वारंटाइन सेंटर एवं आइसोलेशन सेंटर का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस अवसर पर संबंधित विकासखंड के अनुविभागीय अधिकारी, जनपद सीईओ, तहसीलदार सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।
कलेक्टर श्री अग्रवाल ने दुलदुला विकासखंड में निर्मित्त किए गए क्वारेंटाईन सेंटर एवं विकासखंड फरसाबहार के आईसोलेशन संेटर का निरीक्षण करते हुए वहां विद्युत, पेयजल, बिस्तर सहित अन्य सभी आवश्यक व्यवस्था रखने के लिए कहा। उन्होंने सभी अधिकारियों को जिले में कोविड-19 एवं नए वेरिएंट ओमिक्रान के बढ़ते संक्रमण को ध्यान में रखते हुए बचाव के लिए आवश्यक सभी तैयारी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। श्री अग्रवाल ने कहा कि जिले में अन्य राज्य से आने वाले लोगों को अनिवार्य रूप से क्वारेंटाइन सेंटर में रखा जाए इसका सभी अधिकारी विशेष ध्यान रखे। साथ ही फरसाबहार के आइसोलेशन सेंटर में दवाइयां, ऑक्सीजन सिलेंडर, कॉन्सेन्ट्रेटर मशीन सहित अन्य स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध रखने की बात कही। जिससे संक्रमित पाए जाने वाले मरीजों का आइसोलेशन सेंटर में रखकर उचित उपचार किया जा सके।

Reported by admin

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button