कांकेर

पखांजूर पुलिस को मिली बड़ी क़ामयाबी,अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझाई पखांजूर पुलिस!

अति संवेदनशील नक्सली गांव में रात रात भर डटी रही पुलिस

साइबर सेल से तकनीकी सहायता प्राप्त कर बीट प्रणाली व मुखबिर सूचना के आधार पर सुलझाई अंधे कत्ल की गुत्थी

मृतक को 1 साल पहले तमिलनाडु बोर गाड़ी में काम करने ले गया था हत्यारा!

पैसों की आपसी लेनदेन एवं पुरानी रंजिश के कारण हुई थी हत्या!

मृतक की मोटरसाइकिल व ₹10000 लेकर फरार हुआ था कातिल!

मृतक के मोटरसाइकिल जप्त किया गया कातिल से!

घटना मैं प्रयुक्त टन्गिया को पुलिया मे ही छोड़कर चला गया था कातिल

पुलिस उपमहानिरीक्षक कांकेर रेंज बालाजी राव एवं पुलिस अधीक्षक कांकेर शलभ कुमार सिन्हा के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पखांजूर धीरेंद्र पटेल एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस पखांजूर मयंक तिवारी के पर्यवेक्षण में थाना पखांजूर पुलिस को अति संवेदनशील नक्सल ग्राम उडुमगांव के ओटेनाला पुलिया में हुई हत्या को अंजाम देने वाले आरोपी घसु उर्फ घसिया राम पुडो को दिनांक 7 .12. 2021 को गिरफ्तार करने में अति महत्वपूर्ण सफलता मिली है ….मामले का संक्षिप्त वर्णन इस प्रकार है कि दिनांक 30 11:2021 के सुबह मृतक के पिता फुल सिंह टेकाम ग्राम बड़े पराली थाना बडगांव के द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया कि उनका बेटा बैसाखु राम जो 1 वर्ष पहले बोर गाड़ी में काम करने गया था मृतक 5 -6 माह पहले तेंदूपत्ता तुड़ाई के समय अपने गृह ग्राम बड़े पराली आया हुआ था!

उस दिन घर पर रहने के बाद काम पर बाहर जा रहा हूं कह कर निकल निकल गया था उसके बाद वह घर नहीं आया कि दिनांक 30.11: 2021 के सुबह हल्ला हुआ कि उसका बेटा बैसाखु का शव ओटेनाला उडुमगाव में है जिसकी हत्या कर दिया गया है कि रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ थाना पखांजूर में अपराध क्रमांक 154/ 2021 धारा 302 भादवि कायम कर अज्ञात आरोपी पतासाजी हेतु संवेदनशील पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में पखांजूर थाना प्रभारी निरीक्षक मोरध्वज देशमुख के नेतृत्व में पखांजूर पुलिस द्वारा साइबर सेल से तकनीकी सहायता प्राप्त कर घटना दिनांक से लगातार नक्सली ग्रामों में जाकर कैंप कर लोगों से पूछताछ कर अज्ञात आरोपी का पतासाजी किया जा रहा था! दिनांक 7:12 2021 को आरोपी घसु उर्फ घसिया राम पिता स्वर्गीय बुधराम पूर्व उम्र 27 वर्ष ग्राम बड़े पराली थाना बड़ागांव को मानपुर जिला राजनांदगांव से गिरफ्तार करने में महत्वपूर्ण कामयाबी मिली है तथा मृतक के मोटरसाइकिल को भी आरोपी से जप्त किया गया है ….गिरफ्तार आरोपी घसु उर्फ घसिया राम पुडो से पूछताछ में पुलिस को बताया कि घर में भाइयों के साथ जमीन को लेकर विवाद होने से वह ग्राम हीदूर मे लमसेना गया था लेकिन वहां भी अपनी पत्नी से विवाद होने के कारण मानपुर में रहकर बोर गाड़ी का काम कर रहा था वर्तमान में ग्राम खेरकट्टा में अपने पूर्व पत्नि के घर में अस्थाई रूप से पिछले कुछ दिनों से रुका हुआ था 1 वर्ष पूर्व इनकी ही गांव बड़े पराली का रहने वाला बैसाखु टेकाम गाड़ी में एजेंट का काम करता था और बड़े पराली गांव के आसपास के लड़कों को तमिलनाडु में जाकर बोर गाड़ी में काम दिलवाता था बदले में बोर गाड़ी मालिक उसे अच्छा खासा कमीशन देता था!लेकिन मृतक बैसाखु मजदूरों का मेहनत का पैसा खुद ही अपने पास रख लेता था पिछले साल बोर गाड़ी में जाकर काम करने के लगभग ₹15000 को मृतक वैसाखु आरोपी को नहीं दिया था!जिस पर आरोपी द्वारा कई बार तकादा कर चुका था लेकिन आज कल करके उन्हें घुमाता रहा पैसा, आरोपी का पैसा नहीं देने के कारण आरोपी मृतक से रंजिश रखता था और मृतक से पैसा वसूलने के फ़िराक में था आरोपी दिनांक 29 11:2021 दिन सोमवार को मानपुर चौक के पास होटल में नाश्ता कर रहा था वहीं पर आरोपी का मुलाकात बैसाखु राम से हुई वह एचएफ डीलक्स मोटरसाइकिल क्रमांक सीजी 08 AE 8093 में था बातचीत के दौरान आरोपी, मृतक को बोला कि तेरा बकाया पैसा गांव जा कर दे दूंगा फिर आरोपी उससे पूछा कि तू कब गांव जाएगा तब वह बोला कि अपने दोस्त नरेश कुमार ग्राम सिवनी के मोटरसाइकिल मांग कर आज वह अपने गांव बड़े पराली जा रहा है तो आरोपी बोला चल ठीक है मैं भी तेरे साथ गांव जाऊंगा फिर दोनों मोटरसाइकिल से खेरकटा गये वहां जाकर दारु पिए बाद दारू का पैसा बैसाखू दिया बैसाखु पास बहुत पैसा देखकर आरोपी का दिमाग फ़ीर गया बोला सारा मेरा बकाया पैसा नहीं दे रहा है और घूम घूम कर ऐश कर रहा है तब आरोपी उससे बदला लेने और उसको मार कर पैसा लूटने को ठान लिया मोटरसाइकिल को बैसाखू राम चला रहा था और आरोपी पीछे बैठा हुआ था फिर दोनों अपने गांव बड़े पराली के लिए निकले तब यह दोनों मदनवाडा के जंगल में रास्ता उपयोग करते हुए ग्राम रेतेगांव से आए और रास्ते में ग्राम रेतेगांव में एक लाडी के पास रुके जहां सुना लाडी से आरोपी घस्सु उर्फ घसिया लकडी का बेठ लगा हुआ टंगिया को चुपके से अपने पास रख लिया फिर दोनों ग्राम उडुम गांव थाना पखांजूर के पहले स्थित ओटेनाला के पुलिया के ऊपर गुजर रहे थे उस समय थोड़ा थोड़ा अन्धेरा हो रहा था फिर आरोपी पुलिया में गाड़ी रुकवाया! बैसाखु ओटेनाला पुल के ऊपर ही गाड़ी रोक दिया फिर आरोपी बहाना बनाकर टंगिया को लेकर किनारे में खड़ा हो गया जैसे ही मृतक बैसाखु पूल में बने सीमेंट के चबूतरे में बैठा आरोपी पास में आकर उस टन्गिया से जोर से बैसाखु के सिर पर वार कर दिया जिससे वह उसी स्थान मे संन्न होकर जमीन पर गिर गया बाद मे आरोपी द्वारा पुनः मृतक के सिर में जोरदार वार किया जिससे टन्गिया उसके सिर में घुस गया थोड़ी देर छटपटाने के बाद उसकी सास बंद हो गई फिर आरोपी घटना मे प्रयुक्त टन्गिया को चबूतरे में रख दिया और उसकी जेब में रखें रुपया को निकाला और पुल से नीचे उतर कर नाले में बह रहे पानी में अपना हाथ मुंह धोया फिर मृतक के मोटरसाइकिल लेकर फरार हो गया बाद में ग्राम खेरकट्टा अपने पूर्व पत्नी के पिता के घर पहुंचकर मोटरसाइकिल को उसके घर में खड़ा कर दिया और अपने पूर्व ससुर को कुछ नहीं बताया कुछ दिन वही रहा और मानपुर क्षेत्र में ही घूम घूम कर दारु पीने लगा आरोपी के पास मोबाइल नहीं होने से पखांजूर पुलिस को हत्या की गुत्थी सुलझाने में तकनीकी मदद नहीं मिल पाया लेकिन पुलिस अधीक्षक कांकेर के निर्देशानुसार थाना क्षेत्रों में तैयार किया गया बीट प्रणाली व स्थानीय मुखबीर से इस अंधे कत्ल की गुत्थी को सुलझाने में काफी मदद मिली!

विनोद साहू लाइव भारत 36 न्यूज़ कांकेर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button