महासमुंद

8 संगठन के सदस्यो द्वारा sdm को दिया गया ज्ञापन…

सरायपाली
दिनांक 08/12/2021 विकास खंड शिक्षा अधिकारी को हटाने ज्ञापन सौंपा गया: कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन ,सरायपाली के द्वारा आज अनुविभागीय अधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया। उपरोक्त विषय अंतर्गत विकासखंड सरायपाली के सभी प्राचार्य/शिक्षक संवर्ग विकास खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में हो रहे लगातार घटनाक्रम से आहत हैं एवं जिला कार्यालय द्वारा समस्या का समाधान करने की बजाय लगातार उलझा कर शिक्षकों शिक्षकों की भावनाओं के साथ खेला जा रहा है l विगत दिनों कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन सरायपाली द्वारा आई पी कश्यप( निलंबित BEO) पूर्व विकास खंड शिक्षा अधिकारी सरायपाली के विरुद्ध, भ्रष्टाचार एवं शिक्षकों को प्रताड़ित करने को लेकर शिकायत की गई थी। एवं उन्हें विकास खंड शिक्षा अधिकारी सरायपाली के पद से हटाने की मांग की गई थी। जिसमें जांच उपरांत राज्य शासन द्वारा उन्हें निलंबित कर दिया गया है। किंतु दिनांक 7-12- 2021 को अचानक कार्यालय में पहुंचकर उनके द्वारा बिना किसी राज्य शासन के आदेश के एकतरफा विकास खंड शिक्षा अधिकारी सरायपाली का पदभार पुनः ग्रहण कर लिया गया है। शासन प्रशासन की इस प्रकार के कृत्य से विकासखंड सरायपाली के समस्त प्राचार्य/ शिक्षक संवर्ग बहुत आक्रोशित हैं। वहीं एक अन्य मामले में एफ.ए.नंद (मूल पद प्रधान पाठक) को विकास खंड शिक्षा अधिकारी के पद पर पदांकित करने संबंधी आदेश को निरस्त करने के संबंध में विकासखंड के समस्त शिक्षक आंदोलन थे दिनांक 06-08- 2021 को माननीय विधायक सरायपाली की उपस्थिति में संगठन का प्रतिनिधिमंडल आपके साथ चर्चा हेतु उपस्थित हुआ था। सार्थक चर्चा एवं बच्चों के हित को देखते हुए संगठन ने तत्काल आंदोलन को स्थगित कर दिया। चर्चा के दौरान एक माह पश्चात आपके कथनानुसार इसका उचित समाधान करने की बात कही गई थी। नियत समय पूर्ण हो चुका है, किंतु उसके बाद भी श्री नंद को विकास खंड शिक्षा अधिकारी के पद से नहीं हटाया गया। वरन् उन्हें आहरण अधिकार भी सौंप दिया गया है। इस संबंध में आपको दिनांक 06-12 -2021 को पुनः ज्ञापन दिया जा चुका है ।किंतु इसका भी समाधान दिख नहीं रहा है। अतः जबरन कार्यभार ग्रहण करने वाले निलंबित विकास खंड शिक्षा अधिकारी आई .पी. कश्यप एवं विकास खंड शिक्षा अधिकारी के पद हेतु निर्धारित योग्यता नहीं रखने वाले प्रभारी विकास खंड शिक्षा अधिकारी एफ.ए.नंद( मूल पद प्रधान पाठक) दोनों को दिनांक 11-12 -2021 तक विकास खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय से हटाकर अन्यत्र स्थानांतरित नहीं किया गया ,तो विकासखण्ड के समस्त प्राचार्य व शिक्षक संवर्ग दिनांक 13-12- 2021 से अनिश्चितकालीन सामूहिक अवकाश पर चले जाएंगे। 13-12 -2021 को विकासखंड सरायपाली के समस्त शिक्षक दोपहर 2:00 बजे कर्मचारी भवन सरायपाली से रैली निकालकर अनिश्चितकालीन आंदोलन के संबंध में अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व )कार्यालय सरायपाली पहुंचेंगे एवं शासन/ प्रशासन को ज्ञापन सौंपेंगे। कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन सरायपाली पुनःएक बार समाधान की अपेक्षा रखता है। नियत समय पर समाधान नहीं होने पर उग्र आंदोलन रैली,धरना हेतु बाध्य होंगे जिसकी संपूर्ण जवाबदारी शासन प्रशासन की होगी। ज्ञापन देते समय सरायपाली के 8 संगठन के पदाधिकारियों के साथ करीब 150 शिक्षक एवं शिक्षिकाये सम्मिलित थे। छ ग पेंशनधारी कन्याण संघ के अध्यक्ष सत्य प्रकाश सतपथी , छ ग शिक्षक संघ अध्यक्ष किशोर रथ एवम् छ ग तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ अध्यक्ष भोजराज पटेल ने अपने संबोधन से सभी शिक्षकों को मार्गदर्शन के साथ उत्साहित किया।

लोचन चौधरी की रिपोर्ट

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button