कांकेर

शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चवाड मे स्काउट एवं गाइड तथा रेडक्रॉस के बच्चों के द्वारा घर-घर जाकर लोगो को टीकाकरण के लिए प्रेरित किया गया!

कांकेर जिले के तहसील नरहरपुर क्षेत्र अंतर्गत ग्राम चवाड मे स्काउट प्रभारी चंद्रशेखर गजबीये के मार्गदर्शन में 18 वर्ष एवं उससे अधिक आयु वर्ग के सभी व्यक्तियों का प्रथम एवं द्वितीय डोज का कोविड-19 टीकाकरण करने के उद्देश्य से हर घर दस्तक अभियान के तहत टीकाकरण के लिए विशेष अभियान चलाया गया!

इस महाअभियान मे शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चवाड के स्काउट प्रभारी चंद्रशेखर गजबीये के प्रयास से स्काउट एवं गाइड तथा रेड क्रॉस के बच्चों द्वारा घर घर जाकर कोरोना टीकाकरण के लिए प्रेरित कर लोगो को नजदीकी उपस्वास्थ्य केंद्र तक लेजाकर टीकाकरण करवाया गया,व कोरोना से बचाव हेतु जागरूक किया गया! इस महाअभियान मे स्वास्थ्य कार्यकर्ता व आँगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका व मितानिन का महत्वपूर्ण योगदान रहा! जिसमे हिम साहू, शांता ध्रुव, सावन कुंवर, सीता कुलदीप, उमेश्वरी दादरा, तरुण निषाद, सुलोचना सलाम,पद्मनी खुडसेन रहा। इस महाअभियान में स्काउट एवम गाईड तथा रेडक्रॉस के श्रद्धा सिन्हा, सुमनसिन्ह, पायल साहू, गीतांजलि साहू,रागिनी साहू,चंचल, रेणुका,चेतन,नागेश,पंकज,सूर्यकांत, रंजीता,प्रीति,मोनिका,पायल,संजना, नंदिनी योगमाया जुर्री, यशवंत,पुराण,गायत्री बघेल,मेघा कावडे एवं सभी वैलेंटियर्स का विशेष योगदान रहा।

विनोद साहू लाइव भारत 36 न्यूज़ कांकेर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button