जांजगीर-चांपा

चोरी के एक आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

जिला जाजगीर चांपा – मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी राजेन्द्र कुमार गबेल पिता स्व.श्री बिरजू लाल साकिन पोता द्वारा थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि ग्राम पोता के बीच बस्ती में पुराना घर है जिसमें कुछ सामान रखकर ताला लगाकर नया मकान में रहता है बीच बीच में आना जाना करता था कि दिनांक 03.12.2021 के करीब सुबह करीब 05.00 बजे जाकर देखा तो मुकान में लगा ताला टुटा हुआ था मकान अंदर चेक करने पर 3HP का पेट्रोल इंजन दवाई छिडकने वाला होण्डा कंपनी का माडल नंबर JK200 एवं 2 सब मर्सिबल पंप 1 HP क्राप्टन कंपनी का तथा 20 किलो का कांसा का बडा हंडा, 1 पीलत का घघरा वजन 06 किलो. 1 नग कांसा का थाली नहीं था संदेह पर गांव के गुरूचरण यादव एवं रविशंकर यादव द्वारा चोरी किया होना जाहिर किया गया। प्रार्थी के रिपोर्ट पर धारा 457,380,34 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। घटना के संबंध में पुलिस अधीक्षक महोदय श्री प्रशांत ठाकुर(भा.पु.से.), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री संजय महादेवा(रा.पु.से.) के निर्देशन एवं अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) सक्ती मो. तसलीम आरिफ के मार्गदर्शन में तत्काल गिरफ्तारी हेतु आदेश प्राप्त होने पर त्वरित कार्यवाही करते हुए संदेही रविशंकर यादव पिता बाबूलाल उम्र 27 साल साकिन पोता थाना मालखरौदा जिला जांजगीर चांपा उसके घर के पास में मिला जिसे गवाहों के समक्ष पूछताछ करने पर बताया कि रविशंकर यादव के साथ चोरी करना स्वीकार किया। धारा 27 साक्ष्य अधिनियम के तहत मेमो. कथन दर्ज कर उसके निशानदेही पर चोरी के मशरूका 3HP का पेट्रोल इंजन दवाई छिडकने वाला होण्डा कंपनी का माडल नंबर JK200 कीमती करीबन 15000/- रूपये बरामद कर जप्त किया गया है

विवेचना से आरोपी रविशंकर यादव के विरूद्ध अपराध सबूत पाये जाने से दिनांक 04.12.2021 करे कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है। प्रकरण के फरार आरोपी गुरूचरण यादव घटना के बाद से फरार है जिसकी पता साजी जारी है। उक्त कार्यवाही में निरीक्षक विनोद मंडावी थाना प्रभारी मालखरौदा, उनि एस.सी.चौहान, आरक्षक घनश्याम पाण्डेय, उमेश यादव, प्रमोद सोनंत, शैलेन्द्र देवांगन, सेतराम पटेल व थाना मालखरौदा के स्टाफ का योगदान रहा।

लाइव भारत 36न्यूज़ से विजय धिरहे

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button