कोरबा

जमनीपाली में बरपाली कॉलेज का 7 दिवसीय एनएसएस शिविर प्रारंभ।

एनएसएस जीवन में सफलता की महत्वपूर्ण सीढ़ी : गोदावरी राठौर

करतला : शासकीय महाविद्यालय बरपाली कॉलेज की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई का सात दिवसीय विशेष राष्ट्रीय शिविर का शुभारंभ ग्राम जमनीपाली स्थित स्कूल परिसर में किया गया । उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में जिला पंचायत सदस्य श्रीमती गोदावरी प्रमोद राठौर रहीं तथा अध्यक्षता ग्राम पंचायत जमनीपाली के सरपंच परसराम कंवर ने की। उद्घाटन समारोह में सवर्प्रथम अतिथियों ने मां सरस्वती एवं स्वामी विवेकानंद के तैल चित्र पर पुष्प चढ़ाया एवं दीप प्रज्ज्वलन किया। तत्पश्चात उपस्थित सभी अतिथियों का स्वागत पुष्प गुच्छ तथा रासेयो बैज लगाकर किया गया। कार्यक्रम के मुख्य श्रीमती गोदावरी राठौर ने कहा कि स्वयंसेवकों की सफलता के लिए सीढ़ी के रूप में राष्ट्रीय सेवा योजना जैसा महत्वपूर्ण मंच प्राप्त हुआ है। शिविर के 7 दिनों में सीखे गुण जीवन भर काम आते हैं। उन्होंने स्वयंसेवकों को शिविर में सीखे महत्वपूर्ण बातों को जीवन में उतारने की नसीयत दी। वही प्रमोद राठौर वरिष्ठ कांग्रेसी नेता ने शिविरार्थियों को अनुशासन, आत्मविश्वास और सकारात्मक सोच के साथ शिविर में ज्ञान अर्जन करने की बात कही।


समारोह को संबोधित करते हुए सरपंच परसराम कंवर ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक शिविर में दिनचर्या का पालन कर जीवन को सफल बनाने का पाठ सीखते है। उन्होंने कहा कि इनके व्यक्तित्व के विकास के कारण ये संस्था और समाज में विशिष्ट प्रतिभा से सम्पन्न होते हैं। उन्होंने विशेष शिविर के लिए चयनित छात्र-छात्राओं को बधाई देते हुए शुभकामनाएं दी है एवं शिविर में आवश्यक सहयोग करने का आश्वासन भी दिया है। डॉ. रंजना नाथ कार्यक्रम अधिकारी महिला इकाई ने विशेष शिविर का उद्देय बताते हुए कि दिनचर्या का पालन के साथ साथ विभिन्न दायित्व का निर्वहन कर ये स्वयंसेवक आत्मनिर्भर बनते हैं। भोजन बनाना, श्रमदान करना, गोष्ठी में अपने विचार अभिव्यक्ति एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से अपने व्यक्तित्व का विकास करते हैं। डॉ. शिवदयाल पटेल कार्यक्रम अधिकारी सामान्य इकाई ने कौशल विकास एवं आत्मबल के विकास को शिविर का मुख्य उद्देश्य बताया। शिविर में 50 महिला एवं 50 पुरुष कुल 100 शिविरार्थियों ने भाग लिया है। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ स्वयंसेवक हिमांशु अनंत एवं आभार प्रदर्शन डॉ शिवदयाल पटेल ने किया।
उद्घाटन समारोह कार्यक्रम में मुख्य रूप से गजाधर कंवर प्रख्यात छत्तीसगढ़ी नाचा गम्मत निर्देशक, प्रेम पटेल, श्रीराम यादव, रमेश कंवर, अमृत लाल पटेल, रामकुमार, विजय बहादुर सिंह, एम आर साहू, निमेश कुमार राठौर, श्रीमती नंदनी साहू अतिथि व्याख्याता, कोमलेश वैष्णव अतिथि व्याख्याता, निरंजन श्रीवास अध्यक्ष जनभागीदारी समिति, सुमित सिदार, वरिष्ठ स्वयंसेवक अजय प्रजापति, अभय सिंह, अश्वनी कुर्रे, रुचि कंवर, बबीता साहू, दिव्या पटेल, ऋतु जांगड़े, आँचल पटेल, लता, हेमलता सहित स्वयंसेवको का महत्वपूर्ण योगदान रहा।


संवादाता बोधन चौहान लाइव भारत 36 न्यूज़ चैनल कोरबा करतला

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button