जशपुर जिला

क्षेत्रीय विधायक यू.डी. मिंज की सक्रियता से फरसाबहार ब्लॉक की जनता को करोडों के विकास कार्य की सौगात मिली
गुणवत्तापूर्ण निर्माण कार्यो की जिम्मेदारी जनता को स्वंय अपने हाथों लेनी होगी:-यू.डी मिंज

3 करोड़ 34 लाख की लागत से बनेगा सकराघरा से भगोरा तक 2.5 किमी सड़क का भूमि पूजन

4 करोड़ 70 लाख की लागत से बनेगा तुमला- गोलीडीह तक 2.5 किमी सड़क का भूमि पूजन

मेन रोड से आयुर्वेदिक हॉस्पिटल तक सीसी रोड लोकार्पण

तुमला हाई स्कूल में 4 अतिरिक्त कक्ष का लोकार्पण

जशपुर:-
फरसाबहार क्षेत्र की जनता को कुनकुरी विधायक एवं संसदीय सचिव यूडी मिंज की सक्रियता और ततपरता से लगातार करोडों रुपये के विकास कार्यों की सौगातें मिल रही हैं।जिससे जनता को सीधा लाभ मिल सकेगा

फरसाबहार की जनता को विकास की सौगात देने के क्रम में संसदीय सचिव एवं कुनकुरी विधायक यू.डी. मिंज मुख्य आतिथ्य में लकराघरा से भगोरा तक बनने वाले 2.50 किमी लंबी सड़क जिसकी लागत 3 करोड़ 34 लाख और, तुमला- गोलीडीह तक बनने वाले 2.50 किमी लंबी सड़क जिसकी लागत 4 करोड़ 70 लाख नवीन सड़क का भूमि पूजन एवं मेन रोड से आयुर्वेदिक हॉस्पिटल तक सीसी रोड लोकार्पण एवं शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय तुमला में पुस्तकालय, कला एवं सांस्कृतिक कक्ष, 2 विज्ञान प्रयोगशाला अतिरिक्त कक्ष का लोकार्पण किया है।

इस अवसर पर यू.डी. मिंज ने क्षेत्रीय ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुए कहा कि सड़क कोई भी हो बहुत महत्वपूर्ण होता है हमारे अधिकतर कार्य सड़कों से होते हैं। गुणवत्तापूर्ण सड़क का
निर्माण हो इसकी जिम्मेदारी जनता को स्वंय के हाथों लेनी होगी । हम अच्छी सड़क निर्माण के लिए कृतसंकल्पित हैं
उन्होंने कहा हमारी सरकार किसान, मजदूर, गरीब के उत्थान के लिए काम कर रही है। हमारे माननीय मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी किसानों,मजदूरों, गरीबों के उत्थान के लिए योजनाएं बनाते हैं और हम उन योजनाओं का शत प्रतिशत लाभ ग्राम के अंतिम किसान मजदूर गरीब को उसका लाभ दिलाने कार्य करते हैं!!

फरसाबहार के विभिन्न आयोजित कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि संजय साय अध्यक्ष जनपद पंचायत फरसाबहार, नवीना पैंकरा जिला पंचायत सदस्य, मनोज सागर यादव कांग्रेस जिलाध्यक्ष जशपुर, निरंजन साय ब्लॉक अध्यक्ष फरसाबहार, गणेश साय उपाध्यक्ष गणेश यादव, गणेश सिंह , नरेंद्र बाजपेयी जी ,जयकुमार सिंह , बसंत सिंह , अरविंद साह ,प्रमोद कुमार पैंकरा सरपंच,राहुल चौहान बीडीसी, मार्टिन एक्का बीडीसी,पूरन वर्मा,अनिता कालो, तरुण कालो, मुकेश नायक पत्रकार, धनी राम यादव पत्रकार , सन्तोष पिंटू यादव विधानसभा अध्यक्ष कुनकुरी, गोपी यादव , जयप्रकाश यादव उपसरपंच दलटोली , एसडीएम फरसाबहार खान, सहित बड़ी संख्या में सरपंच पंचगण एवं अन्य गणमान्य अतिथियों एवं ग्रामीणों की गरिमामयी उपस्थिति में किया गया ।

लाइव भारत 36 न्यूज से जिला संवाददाता

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button