जशपुर जिला

फरसाबहार में नवीन धान खरीदी केंद्र का उद्घाटन किया गयाजानिए किसके द्वारा किया गया ?

आज कुनकुरी विधानसभा क्षेत्र के विधायक एवं संसदीय सचिव श्री यु डी मिंज जी के द्वारा फरसाबहार में नवीन धान उपार्जन केंद्र का उद्घाटन किया एवं , राज्य के किसानों की तारीफ की ।
श्री यु डी मिंज ने कहा कि छत्तीसगढ़ प्रदेश कृषि के क्षेत्र में वर्तमान 3 सालों से अच्छा काम कर रही है कृषि क्षेत्र में ही नही बल्कि , कई ऐसे अनेको नई योजनाएं लायी है जो छत्तीसगढ़ के लिए महत्वपूर्ण योजना है ।

राज्य दिन-प्रतिदिन प्रगति कर रहा है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार को पहले की ही तरह अब भी पूरी सहयोग किया जाएगा । उन्होंने यह भी कहा कि धान का वर्तमान में समर्थन मूल्य 2500 रुपये है तो आने वाले सत्र में 2800 रुपये तक कि बढ़ाया जा सकता है । जिसमे इस उद्घाटन समारोह में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी फरसाबहार के अध्यक्ष श्री निरंजन प्रसाद ताम्रकार जी , डी डी सी सुश्री नवीना पैंकरा, पिंटू यादव जी , फरसाबहार किसान संघ के अध्यक्ष श्री लोचन यादव जी , जयप्रकाश साहू जी ,शेराज अंसारी जी , बदराम एक्का जी , जी, अयोध्या सिंह जी , दिरजन चौहान जी, गणेश यादव जी , अन्य कार्यकर्ता एवं ग्रामीण जन शामिल हुए ।

लाइव भारत 36 न्यूज से जिला असिस्टेंट ब्यूरो धनी राम यादव

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button