जांजगीर-चांपा

चंद्रहासिनी विद्यापीठ में बाल दिवश कार्यक्रम सम्पन्न


श्री गोपाल जी महाप्रभु एवम माँ चंद्रहासिनी देवी सार्वजनिक न्यास द्वारा संचालित CBSE विद्यालय चंद्रहासिनी विद्यापीठ में 14 नवम्बर के पूर्व शनिवार 13 नवम्बर को प्राचार्य देबोज्योति मुखर्जी के मार्गदर्शन व नेतृत्व में बाल दिवश कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें विद्यालय के छात्र-छात्राओं के मनोरंजन व ज्ञान वृद्धि के लिए शिक्षक – शिक्षिकाओं द्वारा विविध प्रकार के कार्यक्रमों का मंचन किया गया।
कार्यक्रम में सभी छात्र-छात्राओं ने भी सहभागिता निभायी, उनके स्वच्छ व ज्ञानवर्धक मनोरंजन के लिए अंताक्षरी, शब्द पहेली, बूझो तो जानो, अभिनय कला आदि अनेक कार्यकमों का प्रदर्शन किया गया। कार्यक्रम में शिक्षिका जेनिफर रूमा गोमेस, अनामिका देबनाथ, सीता नायक , नंदिनी गुप्ता, इन्दु साहू, दुर्गा पटेल, बबिता कर्ष , सीमा पटेल व शिक्षकों में वाइस प्रिंसिपल एल संतोष कुमार, एडमिन सोनु कुमार महतो, लक्ष्मीकांत राव, एकाउंटेंट उत्तम देवांगन, विक्रान्ता पात्र, अनुज कुलदीप ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। कार्यक्रम आयोजन के विषय मे संस्था के एकेडमिक डायरेक्टर श्रीमती जागृति मैम ने सभी को हार्दिक शुभ कामनाएं दी, व डायरेक्टर श्री पूनमचंद अग्रवाल जी ने बाल दिवश के आयोजनों के माध्यम से बाल मनोविज्ञान को समझने व ज्ञानवर्धन के तार्किक विचार व्यक्त करते हुए शुभकामनाएं प्रेषित की।
अंत में प्राचार्य मुखर्जी जी ने कार्यकम में उपस्थित सभी जनों का आभार ज्ञापित किया।

लाइव भारत36 न्यूज़ से अजय पाण्डेय

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button