जांजगीर-चांपा

भीम रेजिमेंट छत्तीसगढ़ जिला जांजगीर इकाई के द्वारा कैंडल मार्च रैली निकाल कर हाथरस पीड़िता बहन को श्रद्धांजलि अर्पित की और सरकार से उचित न्याय दिलाने के लिए आह्वान कर उनके गलत नीतियों का किया विरोध

दिनाँक 30 सितम्बर 2020 को ब्लॉक मालखरौदा के ग्राम- बासीन मे भीम रेजिमेंट जिला जांजगीर इकाई टीम द्वारा एवं गांव के सामाजिक व्यक्तियों के द्वारा उत्तरप्रदेश के हाथरस से बहुजन समाज की बेटी/ बहन का निधन हो जाने पर गांव के गली से चौक-चौराहे तक कैंडल मार्च निकालकर हाथरस_पीड़िता बहन को मन से भावपूर्ण श्रद्धांजलि एवं 2 मिनट का मौन रखते हुए उनको याद किया गया पुष्पांजलि अर्पित किया गया एवं बहन को न्याय मिले और दोषियों को फाँसी मिले बोलकर नारा लगाते हुये आक्रोश जताया गया जिसमें समस्त युवा साथियों ने अपना सहयोग दिया बहन हम शर्मिंदा है क्यू तेरे क़ातिल अभी जिंदा है बहन को हर हाल में न्याय दिलाना है


देश भर से न्याय के लिए आवाजें उठ रही है साथ ही साथ विरोध दर्ज कराते हुए भीम रेजिमेंट छत्तीसगढ़ जांजगीर जिलाध्यक्ष सुमित आदित्य ने हत्यारे बलात्कारी दरिंदों को जल्द से जल्द सजा दिलाने और और आरोपी को बचाने वाले अधिकारियों पर भी कार्रवाई मांग की हर तरह से बहन के परिवार एवं देश के हर माँ-बहन-बेटियों के साथ हमेशा खड़ी है बहुत ही दुखद समाचार हाथरस गैंगरेप पीड़िता बहन ने जिंदगी की जंग हार गई आज दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में आखिरी सांस ली उत्तर प्रदेश महिलाओं और बेटियों के लिए पूरी तरह असुरक्षित है। हाथरस की घटना दिल दहला देने वाली है और पूरे समाज के लिए कलंक है इस वीभत्स घटना को अंजाम देने वाले अपराधियों के लिए क्या सज़ा होगी , योगी जी बेटी बचाओ का खोखला नारा देने वाले आज चुप क्यों हैं अपराधियों को क्यों बचाया जा रहा है उत्तर प्रदेश योगी आदित्यनाथ के सरकार में हाथरस की 19 साल की लड़की से पहले 4 दरिंदो ने गैंगरेप किया.दरिंदों ने गैंगरेप के बाद उसकी रीढ़ की हड्डी तोड़ दी थी ताकि जिंदा भी रहे तो चल न सके उसकी जीभ काट दी गई ताकि वो बोल न सके.दुपट्टे से उसका गला भी घोंटा गया.लेकिन फिर भी 15 दिन तक वो जिंदा रही.आंखों से ,इशारों से भाई को कुछ बताने की कोशिश करती रही सरेआम फांसी होनी चाहिए शर्म कि बात है कि योगी आदित्यनाथ अभी तक कोई एक्शन नहीं लिए बेटी बचाओ का डोंग करते है श्रद्धांजलि देने वाले में मुख्य रूप से भीम रेजिमेट जांजगीर जिला जिलाध्यक्ष सुमित आदित्य जिला उपाध्यक्ष नेतराम अंचल मालखरौदा मीडिया प्रभारी अजय मनहर पूर्व जिला प्रभारी राजेश कुर्रे तेदुमुडी अध्यक्ष किसन नेताम जाटवर शिव विद्या योगेश मनहर भोजराम जाटवर आशीष दीपक राकेश गोपाल राजेश योगेश गजेंद्र विमल अंकित प्रकाश बसंत किशन मुकेश राकेश राहुल अजय सुनील गोपि सूरज हेमंत राजेश अनिल ईश्वर अमित भीम रेजिमेट सदस्य ग्राम उपस्थित रहे

लाइव भारत 36 न्यूज़ से जिला रिपोर्टर की रिपोर्ट

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button