कांकेर

बजरंग दल द्वारा असहाय गरीब परिवारो को निःशुल्क में वितरण करेगी कपड़ा व फटाका

विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल लगातार कांकेर जिले में निःस्वार्थ भाव से सक्रिय रूप से कार्य कर रही है जो समाज में दिख रहा है जो काफी सरहानीय है जिसकी प्रशंसा प्रांत से लेकर केंद्र तक कि जा रही है अभी वर्तमान में हिंदुओ का महापर्व दीपावली धनतेरस का पर्व है जिसे बड़े धूमधाम से लोग मनाते हैं पर वही हमारे कुछ असहाय गरीब परिवार के लोग रहते हैं जो दूसरों की कपड़ा देखकर अपनी खुशी मनाते हैं पर दुःख तो तब होता है जब उनका बच्चा दूसरे की फटाखे से अपनी खुशी मनाते हैं दीपावली के पावन पर्व पर एक तरफ हम मिठाई खाते हैं, नये कपड़े पहनते हैं, खुशियां मनाते हैं, लेकिन उन गरीबों का क्या जिनके पास पैसे नहीं हैं वो कैसे दीपावली मनायेंगे? गरीब परिवार भी अच्छे से दीपावली मना सकें इस निमित्त विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल द्वारा घर घर पहुचकर मिठाई, कपड़े, अन्य आदि सामग्री असहाय गरीब परिवारों को निःशुल्क में वितरण करेगी ।

इसके अलावा बजरंग दल ने अब तक क्या क्या सेवा कार्य किये जो जानकारी देने में बड़ा हर्ष हो रहा है कांकेर बजरंग दल द्वारा इस वर्ष कत्लखाने जा रही पांच सौ से अधिक गौ वंश को कटने से बचाया गया जिसे गौशालाओं में भेजवाया गया है साथ ही बीमार एक्सीडेंट से पीड़ित दो सौ से अधिक गौ वंश की सेवा के माध्यम से स्वस्थ किया गया है, धर्मान्तरित हुए सत्तर परिवारो को अपने धर्म में घर वापसी कराया गया एवम कोरोना महामारी काल के दौर पर निःशुल्क में राशन फल सब्जी वितरण किया गया इसके अलावा इस वर्ष एक सौ से अधिक यूनिट रक्तदान एवम मरीजो को फल वितरण किया गया साथ ही अन्य कई सेवाएं चलती है साथ ही बजरंग दल हर परिस्तिथियों में समाज के साथ खड़ा रहता है बजरंग दल आगे योजना तय कर रही है पारिवारिक झगड़ों से मुक्ति दिलाने जन जागरण अभियान चलाया जाएगा शिक्षा के क्षेत्र में गाँव गाँव मे संस्कार केन्द्र चलाया जाएगा ।

गरीबो की खुशी की चिंता में खड़े होने वाले संग़ठन के वरिष्ट श्री विजय जैन , देवेश श्रीवास्तव विभाग संयोजक उत्तर बस्तर विभाग , अखिलेश चंद्रोल विभाग सहमंत्री उत्तर बस्तर विभाग , भोपेश नेताम विहिप जिलाध्यक्ष ,सुरेश तिवारी जिला कार्यकारी अध्यक्ष ,राकेश यादव जिला उपाध्यक्ष , मनोज ठाकुर जिला उपाध्यक्ष , अन्नपूर्णा ठाकुर जिला उपाध्यक्ष , शुभम नाग जिला मंत्री , मनोज साहू जिला संयोजक ,हेमंत साहू जिला सहमंत्री , भावेश आरदे जिला सहमंत्री , मोहित साहू जिला सहसंयोजक ,अखिलेश मिश्रा जिला सहसंयोजक कामेश्वर सुरोंजिया जिला सहसंयोजक, दीपक मुखर्जी जिला कोषाध्यक्ष , पप्पू साहू जिला सहकोषाध्यक्ष,निर्मला नेताम जिला मातृशक्ति संयोजिका अनुसुइया सोनवानी जिला मातृशक्ति सहसंयोजिका,अजय निषाद जिला सेवा प्रमुख , संदीप श्रीवास्तव जिला अखाड़ा प्रमुख,विमल पटेल जिला महाविद्यालय प्रमुख, महेंद्र साहू जिला गौरक्षा प्रमुख, चेतन सेन जिला सुरक्षा प्रमुख, बिशन पटेल जिला सामाजिक समरसता प्रमुख ,अलफनारायण तिवारी जिला सत्संग प्रमुख क़े अलावा कांकेर जिले क़े सभी प्रखंड कार्यकारिणी नगर कार्यकारिणी एवं ग्राम समिति क़े सभी बजरंगी इस कार्य में जुटे हुए हैं

विनोद साहू लाइव भारत 36 न्यूज़ कांकेर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button