कांकेर

समग्र शिक्षा ज़िला उत्तर बस्तर कांकेर द्वारा आयोजित पढ़ई तुंहर दुआर 2.0 कार्यक्रम अंतर्गत कौशल प्रतियोगिता का आयोजन डाइट के सभा कक्ष में किया गया ।

समग्र शिक्षा ज़िला उत्तर बस्तर कांकेर द्वारा आयोजित पढ़ई तुंहर दुआर 2.0 कार्यक्रम अंतर्गत कौशल प्रतियोगिता का आयोजन डाइट के सभा कक्ष में किया गया । इस कार्यक्रम में अतिथि के रूप में हेमंत ध्रुव जिला पंचायत अध्यक्ष एवं हेमनारायण गजबल्ला, नरोत्तम पडोटी ज़िला पंचायत सदस्य नावली मीना मंडावी ज़िला पंचायत सदस्य उपस्थित थे । इस कौशल प्रतियोगिता में जिले के 7 विकासखण्ड से चयनित विद्यार्थियों ने पठन, लेखन (हस्तपुस्तिका), गणितीय कौशल, विज्ञान के प्रयोग, प्रोजेस्ट कार्य में भाग लिया । यह प्रतियोगिता प्राथमिक के दो स्तरों में किया गया । प्राथमिक शाला के कक्षा 1 से 3 एवं 4 से 5 कक्षा के बच्चों ने इस प्रतियोगिता में भाग लिया!


आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित अतिथिओं के द्वारा बच्चों को प्रतियोगिया में शामिल होने के लिए उत्साहवर्धन किया और शुभकामनाएं दी । उन्होंने बच्चों के द्वारा प्रदर्षित हस्तपुस्तिका, विज्ञान मॉडल एवं प्रोजेक्ट वर्क का अवलोकन भी किया और अपने संबोधन में कहा कि प्रतियोगिता में प्रथम द्वितीय आना ही मायने नही होता है प्रतियोगिया में भाग लेना मायने रखता है । सभी अपना शत प्रतिशत देवें और परिणाम चाहे जो भी आये अगली बार इस प्रतियोगिया मे जो कमी रह जायेगी उसे अगली प्रतियोगिता में पूरी करने की तन्मयता के साथ अवश्य कोसिस करें ।


सभी कौशलों के लिए अलग अलग निर्णायक दल का गठन कर परिणाम तैयार किया गया । प्रतियोगिता का परिणाम इस प्रकार रहा – कक्षा 1 से 3 तक के लेखन कौशल(हस्तपुस्तिका) में प्रथम स्थान आदित्य यादव, प्राथमिक शाला नंदनमारा विकास खंड कांकेर, द्वितीय स्थान देवाशीष प्राथमिक शाला कोटगॉव नीचे विकास खंड कांकेर ने प्राप्त किया । पठन कौशल में प्रथम स्थान शाहिल कुमार, प्राथमिक शाला तरहुल ,विकास खंड दुर्गुकोंदल, द्वितीय स्थान कुमारी साक्षी गागड़ा प्राथमिक शाला सरोना, विकास खंड नरहरपुर ने प्राप्त किया । गणितीय कौशल में प्रथम स्थान तन्मय कांगे प्राथमिक शाला मरकाटोला, विकास खंड चारामा, द्वितीय स्थान कुमारी साक्षी प्रथमिक शाला कालागॉव विकास खंड दुर्गुकोंदल ने प्राप्त किया ।


कक्षा 3 से 5 तक के लेखन कौशल(हस्तपुस्तिका) में प्रथम स्थान कुमारी अंजू शोरी प्राथमिक शाला टेकामपारा विकास खंड भानुप्रतापपुर, द्वितीय स्थान सूर्यांश साहू प्राथमिक शाला नंदनमारा,विकास खंड कांकेर ने प्राप्त किया । पठन कौशल में प्रथम स्थान कुमारी भार्गवी, प्राथमिक शाला संजय पारा ,विकास खंड भानुप्रतापपुर , द्वितीय स्थान कुमारी काजल सेन प्राथमिक शाला लाल माटवाड़ा, विकास खंड कांकेर ने प्राप्त किया । गणितीय कौशल में प्रथम स्थान नागेंद्र कुंजाम प्राथमिक शाला झलियामारी, विकास खंड नरहरपुर, द्वितीय स्थान सचिन सलाम प्राथमिक शाला गोवर्धन कालागॉव विकास खंड कांकेर ने प्राप्त किया ।
इसी क्रम में कक्षा 3 से 5 तक विज्ञान के प्रयोग में प्रथम स्थान कुमारी खुशबू यादव प्राथमिक शाला शीतला पारा विकास खंड कांकेर, द्वितीय स्थान रूप प्रसाद निषाद प्राथमिक शाला चिचगॉव विकासखण्ड भानुप्रतापपुर ने प्राप्त किया । प्रोजेक्ट कार्य मे प्रथम स्थान ऋषभ साहू प्राथमिक शाला कोदाभाट विकासखण्ड कांकेर, द्वितीय स्थान दीपेश कुमार प्राथमिक शाला कोटगॉव नीचे विकासखण्ड कांकेर ने प्राप्त किया ।
इस कार्यक्रम में ज़िला शिक्षा अधिकारी लक्ष्मण कावड़े, ज़िला मिशन समन्वयक आनंद गुप्ता, डाइट प्राचार्य सी. आर. सोनवानी, बाला राम सिन्हा, जनक सिंहा, रोशन वर्मा प्राचार्य शा उ मा विद्यालय सिदेसर, उपस्थित थे ।
कार्यक्रम को सफल बनाने में दिनेश नाग एपीसी, नवनीत पटेल एपीसी, राकेश नेताम, चंद्रभान नरेटी, घनश्याम यादव, मोहन प्रजापति, चंद्रभान शोरी, टुमेश, प्यारेलाल पटेल का सहयोग रहा ।
सम्पूर्ण कार्यक्रम का संचालन पंकज श्रीवास्तव एपीसी एवं आभार प्रदर्शन ज़िला शिक्षा अधिकारी लक्षमण कावड़े ने किया ।

विनोद साहू लाइव भारत 36 न्यूज़ कांकेर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button