महासमुंद

अंतराष्ट्रीय आदिवासी कार्यक्रम हेतु महासमुंद के दल ने असम के मुख्यमंत्री व मेघालय के शिक्षा व गृह मंत्री को दिया निमंत्रण 

महासमुंद 11 अक्टूबर 2021/ खल्लारी विधायक व संसदीय सचिव द्वारिकाधीश यादव एवं सराईपाली विधायक व प्राधिकरण उपाध्यक्ष नन्द जी ने असम के माननीय मुख्यमंत्री व मेघालय के वरिष्ठ गृह मंत्री व माननीय मुख्यमंत्री के विशेष सचिव व संस्कृति सचिव से भेंट कर माननीय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी का निमंत्रण पत्र एवं मोमेंटो भेंट कर उन्हें व उनके सांस्कृतिक दल को नेशनल ट्राइबल फेस्टिवल 2021 में शामिल होने का न्योता दिया l
छत्तीसगढ़ राज्य शासन ने दिनांक 28 अक्टूबर 2021 से 01 नवंबर 2021 तक राजधानी रायपुर में आयोजित होने वाले द्वितीय राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव के आयोजन में असम ,मेघालय व नागालैंड के मुख्यमंत्री, एवं इन राज्यों के संस्कृति विभाग के माध्यम से वहां के आदिवासी दलों को इस महोत्सव में सम्मिलित होने हेतु संसदीय सचिव एवं प्राधिकरण के उपाध्यक्ष एवं अधिकारीगण भारत के इन उत्तरपूर्व राज्यों के मुख्यमंत्रियों व दलों को आमंत्रण देने प्रवास पर पहुंचे हुए हैं


छत्तीसगढ़ में राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव में शामिल होने हेतु राज्य सरकार के ओर से इस निमंत्रण दल में संयोजक के रूप में आईएफएस वरुण जैन व महासमुंद एसडीएम भागवत जायसवाल साथ है। आज इस दल ने सर्वप्रथम मेघालय के संस्कृति सचिव व प्रमुख अधिकारियों के साथ साथ माननीय गृह व शिक्षा मंत्री लहकमेंन रिम्बुई से राज्य का सांस्कृतिक दल भेज इस कार्यक्रम में मेघालय की उपस्थिति का आग्रह किया। 
इसके साथ ही असमिया संस्कृति को छत्तीसगढ़ के इस राष्ट्रीय स्तर के आयोजन में आने के लिए माननीय मुख्यमंत्री हिमंता विस्वा एवं उनके माध्यम से उनके दलों को आमंत्रित किया। साथ ही मुख्य सचिव व उनके संस्कृति विभाग को इस हेतु विशेष आग्रह आमंत्रण दिया गया। दल प्रतिनिधि मंडल में ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष बलराम भोई व रमेश कुमार साहू भी उपस्थित रहे। 
दोनों ही राज्यो के मुखियाओं ने छत्तीसगढ़ के परिवेश, रोजगार, वन ,आदिवासियों के साथ साथ सांस्कृतिक व राजनीतिक चर्चाओं के रूप में छत्तीसगढ़ के बारे में जानकारी प्राप्त की।दोनों ही राज्यो के प्रमुखों ने इस आमंत्रण को स्वीकार किया व अपने दलों व प्रतिनिधि मंडल को इस कार्यक्रम में शामिल होने तैयार रहने का निर्देश दिया। पूर्व में दिसम्बर 2019 को पहला आदिवासी नृत्य महोत्सव का आयोजन हुआ था जिसमे अन्य राज्यो के साथ साथ विदेशों के आदिवासी दलों का आगमन हुआ था।
  इस वर्ष रायपुर में होने वाले इस राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव में अंतराष्ट्रीय दलों के साथ सभी राज्यो के सांस्कृतिक प्रतिनिधित्व वाले कार्यक्रमो की तैयारी में उत्तरपूर्व राज्यो में इन दलों द्वारा दी जा रही व्यक्तिगत विशेष आमंत्रण इस आयोजन की सफलता में महत्वपूर्ण स्थान रखेगी। इस कार्यक्रम के माध्यम से छत्तीसगढ़ को देश विदेश के समृद्ध आदिवासी सँस्कृति के बारे में जानने व मेलमिलाप का अवसर प्राप्त होता है। इस राज्यदल का आगामी पड़ाव नागालैंड व जोन सांस्कृतिक केंद्र दीमापुर है जहां वो व्यक्तिगत भेंट कर उनके दलों को आमंत्रित करने जाने वाले है।

लोचन चौधरी की रिपोर्ट…

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button