कांकेर

यातायात प्रभारी रोशन कौशिक के नेतृत्व में सहायक उपनिरीक्षक केजू राम रावत द्वारा एनसीसी कैंप कांकेर में प्रशिक्षणरत 169 एनसीसी कैडेट को यातायात संबंधी जानकारी दी गई!

पुलिस अधीक्षक शलभ सिन्हा के निर्देशन,पुलिस अधीक्षक जी.एन.बघेल एवं अनुविभागिय अधिकारी पुलिस कांकेर डॉ चित्रा वर्मा जी के मार्गदर्शन तथा यातायात प्रभारी रोशन कौशिक के नेतृत्व में सहायक उपनिरीक्षक केजू राम रावत द्वारा एनसीसी कैंप कांकेर में प्रशिक्षणरत 169 एनसीसी कैडेट को यातायात संबंधी जानकारी दी गई!

जिला कांकेर में घटित सड़क दुर्घटना का विश्लेषण के आधार पर सड़क दुर्घटना को कम करने के उपाय बताए गए । कैडेटों को वाहन चालन के दौरान यातायात नियमों , संकेतों का पालन करने व ड्राइविंग के तरीके ही बताया गए।

साथ ही अपने घर व आसपास के लोगों को यातायात नियमों का पालन करने हेतु समझाइश देने बताया गया ।माननीय सुप्रीम कोर्ट द्वारा दिये गए निर्देशानुसार 4E एक्शन प्लान के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई ।मोटरसाइकिल में हेलमेट व कार में सीट बेल्ट की उपयोगिता के संबंध में बताया गया!

ड्राइविंग के दौरान रखे जाने वाले आवश्यक दस्तावेज आरसी बुक, ड्राइविंग लाइसेंस, इंश्योरेंस , पोलूशन प्रमाण पत्र के बारे में जानकारी दी गई । ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के नियम भी बताए गए।

बिना ड्राइविंग लाइसेंस वाहन नहीं चलाने हिदायत दिया गया । यातायात के संकेतों में सड़क चिन्ह, सड़क संकेत, विद्युत संकेत एवं यातायात जवानों द्वारा दी जाने वाली संकेतों के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई!

इस दौरान एनसीसी कांकेर के प्रभारी अधिकारी कर्नल ए0के0 आहूजा ,अन्य अधिकारी व शिविल स्टॉप तथा यातायात आरक्षक ताम्रध्वज सिंगरामे सैनिक राजेंद्र यादव उपस्थित रहे।

विनोद साहू लाइव भारत 36 न्यूज़ कांकेर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button