महासमुंद

प्रगतिशील छग सतनामी समाज के प्रतिनिधि मंडल महामहिम राज्यपाल से मिला…


सामाज के साथ हो रहे घटनाओ से अवगत कराते हुए समुचित कार्यवाही कराने मांग किया।
पदोन्नति मे अजा/जजा आरक्षण बिल सहित बिलासपुर सिम्स के लेब मे सतनामी समाज के कर्मचारी के साथ पंकज सिंह द्वारा जातिगत गाली गलौज व मारपीट करने वाले के ऊपर एट्रोसिटी लगा कर तत्काल गिरफ्तार करने ,कैलाश नाथ काटजू हाई स्कूल रायगढ मे सागर टंडन की चाकू मारकर हत्या मे घोर लपरवाही बरतने वाले स्कूल प्रशासन व हॉस्पीटल प्रबंधन पर शक्त कार्यवाही , हाई स्कूल कोटा करगी कला के स्कूलो मे सतनामी समाज के छात्रों के साथ 40-50बाहरी लोगो का अचानक आक्रमण की घटित घटना में छात्रों को गंभीर चोटे आई है पर पुलिस प्रशासन का रवैया सुस्त है घटना के अंजाम देने वाले पर व स्कूल प्रबंधन के प्राचार्य पर समुचित कार्यवाही सहित बलौदा बाजार जिला का नामकरण गुरुघासीदास जी के नाम करने अनुरोध किया गया।।महामहिम राज्यपाल महोदया ने सभी मांगो को गंभीरता पूर्वक सुनी और आवश्यक कार्यवाही हेतु आश्वस्त की।प्रतिनिधि मंडल ने गिरौदपुरी और सोनाखान के ऐतिहासिक षृष्ठभूमि की जानकारी देते हुए गिरौदपुरी आगमन हेतु आमंत्रण दिए।।राज्यपाल महोदया ने आमंत्रण को स्वीकार करते हुए गिरौदपुरी आने सहमति प्रदान की। समाज के विभिन्न मुद्दो पर विस्तार पूर्वक चर्चा हुआ महामहिम राज्यपाल से मुलाकात करने वालो में प्रगतिशील छ ग सतनामी समाज प्रदेशाध्यक्ष एल एल कोसले, महासचिव आर पी भतपहरी, सह सचिव विनोद भारती, मोहन बंजारे प्रदेशाध्यक्ष संघर्ष समिति, दिनेश बंजारे प्रदेशाध्यक्ष यूथ, सदस्य अश्वनी त्रिवेंद्र संघर्ष समिति, रवि डिंडो शामिल थे ।

लोचन चौधरी की रिपोर्ट…

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button