जिले के आश्रम-छात्रावासों के लिए 18 नोडल अधिकारी नियुक्त किए गए
व्यक्तिगत तौर पर ली जाएंगी छात्र-छात्राओं की समस्याओं की जानकारी


कलेक्टर श्री पी.एस. एल्मा ने जिले में संचालित आश्रमों व छात्रावासों में प्रशासनिक कसावट लाने के दृष्टिकोण से शिक्षा सत्र 2021-22 में जिला एवं विकासखण्ड स्तर के 18 अधिकारियों को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। इन नोडल अधिकारियों को नियमित रूप से आबंटित छात्रावासों व आश्रमों का निरीक्षण कर निर्धारित प्रारूप में प्रतिमाह प्रतिवेदन प्रस्तुत करने का आदेश दिया है।
आदेश में कहा गया है कि निरीक्षणकर्ता अधिकारी प्रत्येक विद्यार्थी से उनकी समस्याओं से व्यक्तिगत तौर पर पूछताछ कर चर्चा करेंगे तथा उनकी समस्याओं का स्पष्टतः उल्लेख निरीक्षण पंजी में दर्ज कर पृथक से सूचित करेंगे। साथ ही यह भी कहा गया है कि निरीक्षण के दौरान संबंधित छात्रावास/आश्रम के अधीक्षक/अधीक्षिका अथवा अन्य शिक्षक उपस्थित नहीं रहेंगे। निरीक्षणकर्ता अधिकारी द्वारा यह जानकारी प्राप्त की जाएगी कि अधीक्षक/अधीक्षिका, शिक्षकों तथा आश्रम, छात्रावास के कर्मचारियों का व्यवहार उनके प्रति कैसा है ? इस संबंध में छात्र-छात्राओं से प्राप्त जानकारी के साथ उनके स्वास्थ्य की जानकारी विषयक प्रविष्टि निरीक्षण पंजी में की जाएगी। साथ ही आश्रम छात्रावास में अनधिकृत रूप से प्रवेश करने वाले तथा विश्राम करने वाले व्यक्ति की जानकारी प्राप्त की जाएगी। निरीक्षणकर्ता अधिकारी भोजन, पेयजल, प्रकाश तथा सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में भी पंजी में टीप अंकित करेंगे। इसके अलावा निरीक्षण के दौरान अधीक्षक के कार्य व्यवहार एवं कर्तव्यों के प्रति उदासीनता व शासकीय नियमों के विपरीत अथवा प्रतिकूल पाए जाने पर कलेक्टर आदिवासी विकास को बंद लिफाफा में प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही किसी प्रकार की गम्भीर समस्या अथवा शिकायत मिलने पर कार्यालय में उपस्थित होकर या दूरभाष क्रमांक 07722-232142 पर अवगत कराने का भी आदेश दिया गया है।
कलेक्टर द्वारा जारी आदेश के अनुसार जिला शिक्षा अधिकारी श्रीमती रजनी नेल्सन को प्री मैट्रिक अनुसूचित जनजाति बालक छात्रावास धमतरी सहित पांच छात्रावासों के निरीक्षण की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इसी तरह सुश्री अर्पिता पाठक को पोस्ट मैट्रिक अजजा कन्या छात्रावास धमतरी, पोस्ट मैट्रिक अजा कन्या छात्रावास धमतरी के अलावा एकलव्य आदर्श कन्या एवं बालक छात्रावास पथर्रीडीह के निरीक्षण का दायित्व सौंपा गया है। विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी श्री डी.आर. गजेन्द्र को प्री मैट्रिक अजजा बालक डाही एवं अकलाडोंगरी, विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी कुरूद को प्री मैट्रिक अजा बालक छात्रावास कुरूद, अनुविभागीय अधिकारी कुरूद श्री डी.सी. बंजारे को पोस्ट एवं प्री मैट्रिक अजा एवं अजजा बालक छात्रावास कुरूद के साथ अ.जा. कन्या छात्रावास के निरीक्षण की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इसके अलावा तहसीलदार भखारा श्री विवके गोहिया को प्री-मैट्रिक अ.जा. बालक एवं कन्या छात्रावास भखारा, सीई.ओ. जनपद पंचायत मगरलोड श्री सीपी साहू को प्री मैट्रिक अजा/अजजा बालक/कन्या छात्रावास मगरलोड, एलआर बरिहा विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी मगरलोड को प्री मैट्रिक अजा/अजजा बालक/कन्या छात्रावास सिंगपुर के निरीक्षण का दायित्व कलेक्टर द्वारा सौंपा गया है। सीईओ धमतरी अमित दुबे द्वारा नगरी के प्री मे अजजा छात्रावास कुकरेल, आदिवासी कन्या आश्रम सलोनी और प्री मे अजजा बालक छात्रावास केरेगांव के निरीक्षण का दायित्व सौंपा गया है।
इसी प्रकार श्रीमती अनिता साहू परियोजना अधिकारी नगरी को प्री मे अजजा बालक दुगली, आदिवासी बालक आश्रम दुगली और आदिवासी कन्या आश्रम दुगली के निरीक्षण का उत्तरदायित्व सौंपा गया है। इसके अलावा श्री नीलकंठ जनबंधु तहसीलदार नगरी के द्वारा आदिवासी बालक/कन्या आश्रम करैहा, भोथापारा, घोटगांव, प्री मे अजजा बालक/कन्या छात्रावास गट्टासिल्ली का निरीक्षण किया जाएगा। उप संचालक समाज कल्याण श्री एमएल पाल को प्री मे अजजा बालक छात्रावास टांगापानी, सिहावा, उमरगांव एवं आदिवासी कन्या आश्रम सिहावा का निरीक्षण करने कहा गया है। अनुविभागीय अधिकारी नगरी श्री चंद्रकांत कौशिक द्वारा प्री मे अजजा बालक/कन्या छात्रावास नगरी, कमार बालक छात्रावास नगरी और आदिवासी बालक आश्रम बिरनासिल्ली का निरीक्षण किया जाएगा। नगरी बीईओ श्री सतीश सिंह द्वारा आदिवासी कन्या आश्रम बोरई, प्री मे अजजा बालक छात्रावास घुटकेल एवं आदिवासी बालक आश्रम भैंसामुड़ा का निरीक्षण किया जाएगा। इसके अलावा श्रीमती महेश्वरी ध्रुव सहायक बीईओ नगरी द्वारा पो मे अजजा कन्या/बालक छात्रावास नगरी, फरसियां एवं बेलरगांव का निरीक्षण कर प्रतिवेदन सौंपा जाएगा। श्री एमडी नायक जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा प्री मे अजजा कन्या/बालक छात्रावास बेलरगांव, बेलरबाहरा एवं आदिवासी कन्या छात्रावास कसपुर का निरीक्षण किया जाएगा। इसी प्रकार डॉ. रेशमा खान सहायक आयुक्त आदिवासी विकास को प्री मे अजजा बालक छात्रावास सांकरा, आदिवासी कन्या आश्रम सांकरा गेदरा सहित प्री मे. अजा बालक छात्रावास धमतरी और अरौद के निरीक्षण की जिम्मेदारी सौंपी गई है। श्री एनएल पटेल सी.ई.ओ. जनपद पंचायत नगरी को प्री मे अजजा बालक/कन्या छात्रावास रिसगांव, नगरी एवं आदिवासी कन्या आश्रम मेचका के निरीक्षण का दायित्व सौंपा गया है। सभी अधिकारियों के द्वारा आश्रम-छात्रावासों के निरीक्षण कर वहां की वस्तुस्थिति एवं गतिविधियों की जानकारी प्रतिमाह प्रतिवेदन के साथ कलेक्टर को प्रस्तुत की जाएगी।







शुभम सौरभ साहू लाइव भारत 36 न्यूज़ धमतरी

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button