कांकेर

रिजल्ट में गड़बड़ी और कॉलेजों के मनमानी के चलते छात्रों में रोष की स्थिति उत्पन्न होने पर NSUI के कार्यकर्ता व छात्र पहुँचे कुलपति से मिलने

छात्रों और NSUI के साथियों के साथ बस्तर जिला प्रभारी चमन साहू उपस्थित थे और उनका कहना था कि छात्रों की तकलीफ को देखते हुए कुलपति महोदय को बड़ा कदम उठाना चाहिए कब तक छात्र कॉलेजों की मनमानी के चलते परेशानियो का सामना करेंगे

लगातार रिजल्ट में हो रही गड़बड़ी और कॉलेज के द्वारा प्रेक्टिकल परीक्षा में छात्रों को फेल कर देने की वजह से छात्रों का भविष्य खतरे में जा चुका है जिसके विरोध में आज बस्तर जिला NSUI के द्वारा शहीद महेंद्र कर्मा विश्वविद्यालय के कुलपति महोदय को ज्ञापन दिया गया जिसमें कांकेर पी जी कॉलेज के छात्र और बस्तर के छात्र जगदलपुर पहुँचे थे गुस्से में आये छात्रों को देखते हुए कुलपति महोदय ने तत्काल कार्यवाही करने के निर्देश दिए और एक सप्ताह के अंदर छात्रों के हित मे निर्णय लिया जाएगा!

ज्ञापन प्रदेश महासचिव बस्तर प्रभारी चमन साहू के नेतृव में कांकेर के छात्रों और बस्तर जिला NSUI के द्वारा दिया गया

इस दौरान
युवा कांग्रेस जिला सचिव गौरव अयंगर,प्रदेश सचिव जलील अहमद,
बस्तर जिला NSUI कार्य.अध्यक्ष अंकित सिंह,मनोहर सेठिया,प्रदेश प्रवक्ता उस्मान रज़ा,प्रदेश सहसचिव अरुण गुप्ता, माज़ लिल्लाह,विधानसभा अध्यक्ष योगेश कांकेर,विशाल खम्बरी,जिला उपाध्यक्ष आयुषी मिश्रा,जिला महासचिव नंदू बिसाई,प्रिया टांडिया,विधानसभा उपाध्यक्ष तारास सिन्हा, ब्लॉक अध्यक्ष यशवंत, ब्लॉक अध्यक्ष फैज़ल नवी,प्रदेश सचिव rgssu लोकेश चौधरी,करन बजाज,सोशल मीडिया दुशाला काले,नीरज,आयन,rgssu जिला अध्यक्ष सेख अयाज़ और पीड़ित छात्र उपस्थित थे!

विनोद साहू लाइव भारत 36 न्यूज़ कांकेर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button