धमतरी

धूमधाम से मनाया गया कृष्ण जन्माष्टमी

प्रति वर्ष की भाति इस वर्ष भी प्रजापिता ब्रम्हाकुमारीज ईश्वरीय विश्वविद्यालय नगरी के राजत्रऋषि केन्द्र मे जन्माष्टमी महोत्सव बढे धूमधाम से मनाया गया
जहाँ छोटे छोटे बच्चे राधा कृष्ण के वेष मे सज कर कृष्ण लीला करते कार्यक्रम में आकर्षण का केन्द्र बने रहे वही कुछ भाई बहनो द्वारा गीत और नृत्य की प्रस्तुति हुई जिसे कार्यक्रम में खुब सराहा गया कार्यक्रम में बडी संख्या में भाई बहन व छोटे छोटे कार्यक्रम का आनंद लिए


कार्यक्रम के मुख्य अतिथि माननीया श्री मति दिनेश्वरी अध्यक्ष नगर पंचायत नगरी रही अध्क्षता माननीया श्री मति आराधना शुक्ला व विशेष अतिथि माननीया डां श्रीमति शैल चन्द्रा /सुनीता निर्मलकर वार्ड पार्षद 7 एवं संस्था की मुख्य संचालिका राज योगिनी बी के माधुरी दीदी जी के सानिध्य मे कार्यक्रम सम्पन्न हुआ
वही राजयोगिनी माधुरी दीदी जी का दिव्य उदबोधन कृष्ण जन्माष्टमी पर कृष्ण की महिमा का बखान कर कृष्ण को सतयुग का पहला प्रिन्स बताया
और गीता के उपदेशो को धारण करते हुए नर से नारायण बनने का संदेश दिए


मुख्य अतिथि माननीय दिनेश्वरी नेताम ने कृष्ण महिमा का बखान किए नगर पंचायत अध्यक्ष अराधना शुक्ला ने कृष्ण की बाल लीला और गोप गोपियो का वर्णन किए डां श्री मति शैल चन्द्रा जी ने कृष्ण को सोलह कला सम्पूर्ण बताते हुए सृष्टि पर भगवान कृष्ण के जन्म (अवतरित) होने का कारण बताये
वही कार्यक्रम का मंच संचालन द्वय बहन निशा साहू एवं लोकेश कुमार साहू तथा आभार भाई नंद कुमार यादव ने किया।


लाइव भारत 36 न्यूज़ धमतरी से शुभम सौरभ साहू 8305354275

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button