सराईपाली

सरायपाली क्षेत्र के मकान में चोरी करने वाले 03 आरोपी एवं 01 खरीदार गिरफ्तार आरोपियों से 116650/- का सामान जप्त

आरोपी सूने मकानों को बनाते थे निशाना

Live Bhart 36 news


आरोपीगण सुने मकानों को बनाते थे निशाना * प्रार्थी लक्ष्मीनारायण पोर्ते तहसील कालोनी वार्ड नंबर 02 सरायपाली ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 21.08.2021 को अपने परिवार सहित रक्षाबंधन का त्यौहार मनाने गृह ग्राम रतनपुर जिला बिलासपुर गया था कि दिनांक 22.08.2021 के 21ः00 बजे से दिनांक 23.08.2021 के सुबह 05ः00 बजे के मध्य किसी अज्ञात चोर द्वारा मकान का दरवाजा का ताला तोडकर मकान अन्दर प्रवेश कर मकान के अंदर रखे टीवी टीवी कंप्यूटर कंप्यूटर मॉनिटर कीबोर्ड 02 नग टूल्लू पंप, टाटा स्काई सेटअप बाक्स 03 रिमोट सहित तथा एक्साइड इंवर्टर बैटरी तथा 02 नग पर्दा एवं वीवो v20 मोबाईल का एयरफोन आदि सामनो की कुल जुमला लगभग 55000 रूपये को चोरी कर ले गया है के संबंध में लिखित आवेदन पेश करने पर अपराध धारा 457,380 भादवि का घटित करना पाये जाने से अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल द्वारा जिलें में चोरी की बढ़ती हुई घटनाओं को देखते हुये प्रकरण को गंभीरता से लेते हुये थाना सरायपाली एवं सायबर सेल की टीम को अपराधियों की पतासाजी एंव मशरूका बरामदगी हेतु निर्देशित किया गया। दोनो टीम में मुखबीर लगाकर एवं घटना स्थल के आसपास के सीसीटीव्ही फुटेज खंगालते हुये पुराने अपराधियों की पतासाजी पर पूछताछ किया जा रहा था। इसी दौरान मुखबीर से सूचना प्राप्त हुआ की विरेन्द्र नगर वार्ड नं0 02 सरायपाली में तीन व्यक्ति एक एलईडी टीवी एवं कम्प्यूटर माईंटर बेचने हेतु ग्राहक तलाश कर रहे थे। मुखबीर सूचना तस्दीक हेतु सायबर टीम एवं थाना सरायपाली की टीम विरेन्द्र नगर जाकर घेराबंदी कर तीन संदिग्ध व्यक्तियों को पकड़ा एवं पूछताछ करने पर अपना नाम मुकेश दास पिता स्व. चमार दास उम्र 28 वर्ष सा. वार्ड नं. 15 गुरूघासीदास वार्ड महलपारा सरायपाली, संजय उर्फ मुनु पिता अशोक मेश्राम उम्र 19 वर्ष सा. विरेन्द्र नगर वार्ड नं. 02 सरायपाली, सतीश दास पिता शौकीलाल मलिक उम्र 27 वर्ष सा. विरेन्द्र नगर वार्ड नं. 02 सरायपाली बतायें। जिनसे पूछताछ करने पर गोलमोल जवाब देते हुये टाल मटोल कर पुलिस को गुमराह करते रहे। संदिग्धों को बारिकी से पूछताछ करने पर अपना अपराध स्वीकार करते हुये बताये की दिनांक 22-23.08.21 की दम्यानी रात को विरेन्द्र नगर कॉलोनी में प्रार्थी के सुने मकान का ताला तोड़कर तीन एक साथ मिलकर मकान अंदर प्रवेश कर मकान में रखे एल.ए.डी टीवी, कम्प्यूटर माइंटर, कीबोर्ड, माउस, टूल्लू पम्प 02 नग, पर्दा 02 नग, लेडिस शूर्ट चोरी कर ले गये थे और चोरी के सामान को आपस में बटवार कर अपने-अपने घर में रखना बतायें। इसी तरह आरोपीगण से पूर्व में प्रार्थी अर्जुन पटेल पिता बंशीधर पटेल सा0 विरेन्द्र नगर के घर में करीब एक माह पूर्व हुये चोरी के संबंध में पूछताछ करने पर आरोपीगण बताये कि विरेन्द्र नगर के एक सुने मकान का ताला तोड़कर आलमारी में रखे एक सोने का हार, एक सोने का मंगलसूत्र, सोने की चौन, सोने का फुल्ली, चांदी का पायल एवं नगदी रकम चोरी करना अपराध करना स्वीकार कियें। नगदी रकम को आपस में तीनो मिलकर बटवारा कर खाने-पीने में खर्च कर देना बताये तथा सोने-चांदी के ज्वेरात को बसना के श्याम ज्वेलर्स में बिक्री कर देना बताये। आरोपीगण कथनानुसार श्याम ज्वेलर्स बसना के मालिक (खरीदार) राकेश अग्रवाल पिता श्याम संदर अग्रवाल उम्र 30 वर्ष सांकरा हाल श्याम ज्वेलर्स बसना से पूछताछ कर उसके कब्जे से एक सोने का मंगलसूत्र, सोने की चौन, सोने का फुल्ली, चांदी का पायल कीमती 66850.00 रूपयें को जप्त किया गया। आरोपीगण मुकेश दास, संजय उर्फ मुनु, सतीश दास के कब्जे से एल.ए.डी टीवी, कम्प्यूटर माइंटर, कीबोर्ड, माउस, टूल्लू पम्प 02 नग, पर्दा 02 नग, लेडिस शूर्ट कीमती करीब 50,000 रूपयें को जप्त कर आरोपीगण को गिरफ्तार कर थाना सरायपाली पंजीबद्ध अपराध क्र0 290/21 धारा 457,380,34, 411 ताहि0 एवं अपराध क्र0 344/21 धारा 457,380 भादवि0 के तहत कार्यवाही की गई।

यह सम्पूर्ण कार्यवाही पुलिस अधीक्षक श्री दिव्यांग पटेल के मार्गदर्शन में अति0 पुलिस अधीक्षक श्रीमती मेघा टेम्बुलकर साहू एवं अनु0अधिकारी (पु) सरायपाली विकास पाटेल के निर्देशन में थाना प्रभारी सरायपाली आशीष वासनी, सायबर सेल प्रभारी उनि0 संजय सिंह राजपूत, उनि0 अनिल पालेश्वर, उप निरीक्षक स्वराज त्रिपाठी सउनि0 निलाम्बर नेताम प्र0आर0 प्रकाश नंद, श्रवण कुमार दास, प्रवीण शुक्ला, मिनेश धु्रव आर0 हेमंत नायक, योगेन्द्र दुबे, युगल पटेल, त्रिनाथ प्रधान, ललित यादव, छत्रपाल सिन्हा, शुभम पाण्डेय, पियूष शर्मा, अनिल मांझी, चन्द्रमणी यादव, लालाराम कुर्रे द्वारा की गई।

लोचन चौधरी की रिपोर्ट

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button