जशपुर जिला

कलेक्टर ने नल जल प्रदाय के विभिन्न कार्यो के लिए 17 करोड़ 52 लाख रूपये की प्रशासकीय स्वीकृति दी

जशपुरनगर 19 अगस्त 2021/कलेक्टर श्री महादेव कावरे ने जल जीवन मिषन के अंतर्गत नल जल योजना के तहत् सभी ग्राम, बसाहट हेतु उपयुक्तता के आधार पर जिले के विभिन्न विकासखंडो में 49 स्वीकृत कार्यो के तहत् प्रस्तावित 3320 घरेलु कनेक्शन कार्य के लिए कुल 17 करोड़ 52 लाख की प्रषासकीय स्वीकृति प्रदान की है। जिसके अंतर्गत विभिन्न विकासखंडो में रेट्रोफिटिंग योजना, विद्युत आधारित, सिंगल फेस पावर आधारित, सोलर आधारित नल जल प्रदाय की विभिन्न कार्य षामिल है।
जिले के दुलदुला व कांसाबेल विकासखंड में 08 ग्राम पंचायतो में रेट्रोफिटिंग योजना के अंतर्गत 1419 घरेलू कनेक्षनों हेतु 3 करोड़ 95 लाख 65 हजार की प्रषासकीय स्वीकृति प्रदान की गई है। जिसमें दुलदुला के पतराटोली, सिरिमकेला, डोभ, चरईडांड़, व कांसाबेल के चिडोरा, तिलंगा, चेटबा, नकबार पंचायत षामिल है।
इसी प्रकार विद्युत आधारित नलजल प्रदाय योजनाओं के अंतर्गत कांसाबेल, मनोरा व जषपुर विकासखंड में 22 कार्यो के तहत 1126 घरेलू कनेक्षनो हेतु 8 करोड़ 25 लाख 70 हजार, सिंगल फेस पावर पंप आधारित नल जल प्रदाय योजनाओं के अंतर्गत जषपुर विकासखंड के ग्राम पंचायत आरा में 3 कार्यो के तहत् 164 घरेलू कनेक्षन प्रदाय करने के लिए 1 करोड़ 44 लाख 6 हजार एवं सोलर आधारित नलजल प्रदाय योजना में पत्थलगांव विकासखंड में 16 कार्यो के तहत् 611 घरेलू कनेक्षन प्रदाय किए जाने हेतु कुल 3 करोड़ 86 लाख 59 हजार की प्रषासकीय स्वीकृति प्रदान की है।

लाइव भारत 36 न्यूज़ से जिला रिपोर्टर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button