कोरबा

सड़कें बदहाल, कीचड़ भरे सड़कों पर चलने को मजबूर ग्रामीण

कोरबा – कोरबा जिले के अंतर्गत ग्राम पंचायत दोंदरो के ग्राम संगमनगर में बारिश होते ही कीचड़ युक्त रास्ते परेशानी का कारण बन जाते हैं। संगमनगर के लोगों द्वारा कई बार शिकायत किया जा चुका है,  लेकिन समस्या का समाधान अब तक नहीं हो पाया, प्रशासन की अनदेखी के कारण आज फिर संगमनगर के लोग नरकीय जीवन जीने को मजबूर हैं। सड़कों में बड़े-बड़े गड्ढे एवं फैले कीचड़ के कारण लोगों का पैदल चलना भी मुश्किल हो जाता है। हालात यह है कि सड़कों पर गड्ढों से भरा कीचड़ के कारण दोपहिया वाहन चालकों के साथ पैदल निकलने वाले लोग फिसलते रहते हैं। गांव में फैली गंदगी से निजात दिलाने के लिए ग्रामीण कई बार स्थानीय नेता एवं प्रशासन से मांग कर चुके हैं। लेकिन किसी ने ध्यान नहीं दिया। गांव के रास्ते में पसरी गंदगी से यहां के लोग परेशान है। ग्रामीणों ने बताया कि हमारे बस्ती के सड़कें अत्यंत खराब है, आज भी पक्की सड़क नहीं बन सकी है, जहा से निकलना भी मुश्किल है। पक्की सड़क नहीं बनने और नाली का निर्माण नहीं होने से मार्ग पर भरे पानी के कारण कीचड़ भरी है। इस कारण अधिकतर संगमनगर  के लोगों को नारकीय जीवन जीना पड़ रहा है, 

दलदल में फिसल कर गिर रहे वाहन चालक-  कीचड़ व दलदल की अधिकता की वजह से दुपहिया वाहन चालक और महिलाएं फिसलकर गिर रहे हैं व दुर्घटना ग्रस्त हो रहे हैं। दलदल के कारण लोग घरों में कैद हो गए हैं। ग्रामीण द्वारा सरपंच से लेकर स्थानीय नेताओं एवं उच्च अधिकारियों को कई बार अवगत कराया गया,  लेकिन आज भी रास्ता कच्चा ही है। मिट्टी होने के कारण यहां पर अल्प बारिश में ही आवागमन बंद हो जाता है।


संवादाता बोधन चौहान लाइव भारत 36 न्यूज़ चैनल कोरबा

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button