जशपुर जिला

स्वामी आत्मानंद शासकीय उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय जशपुर में शाला प्रवेश उत्सव मनाया गया

नौनिहालों का तिलक चंदन लगा कर स्वागत

निःशुल्क पुस्तक, गणवेश और साइकिल का वितरण

जशपुर
जशपुर जिले में संचालित स्वामी आत्मानंद शासकीय उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय जशपुर नगर में शाला प्रवेश उत्सव बड़े धूमधाम से मनाया गया। इस कार्यक्रम में विद्यालय में अध्ययन करने वाले नन्हे मुन्ने प्यारे विद्यार्थियों का प्रथम विद्यालय आगमन पर बड़े हर्षोल्लास के साथ विद्यार्थियों का तिलक चंदन लगा कर उनका आरती उतारते हुए स्वागत किया गया। विद्यालय प्रवेश उत्सव के मुख्य अतिथि श्री विनय भगत जी (विधायक विधानसभा जशपुर),कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे जिला शिक्षा अधिकारी श्री एस.

एन. पंडा जी , विशिष्ट अतिथि श्री संजीव भगत जी (जनपद उपाध्यक्ष मनोरा)), श्री सूरज चौरसिया जी ,
गणेश साहू (पार्षद), अमन सिंह (पार्षद), शबनम खातून (पार्षद),श्री लालदेव जी (पार्षद), श्रीमती पिंकी लकड़ा (पार्षद) , बी.डी.सी. अमित महतो,श्री राजेश सिन्हा सचिव विधि विभाग , एवम डी.एम.सी. विनोद पैंकरा , विद्यालय के प्राचार्य विनोद कुमार गुप्ता, मिडिल स्कूल प्रधान पाठक श्रीमती रोहिणी सिन्हा, भैरव भौमिक, गोपाल वर्मा, प्राइमरी प्रधान पाठक सुश्री स्मृति कुजूर, संजय राम एवम विद्यालय के सभी शिक्षक शिक्षिकाओं की गरिमामयी उपस्थिति में संपन्न हुई।


कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्जवलन के साथ आरंभ हुई, जो विद्यालय के संस्कृत आचार्य विकास पांडे, डी. डी. स्वर्णकार के मंत्रोच्चारण के साथ पूजन अर्चन हुआ।
इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य विनोद कुमार गुप्ता एवम विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाओं द्वारा मुख्य अतिथि,विशिष्ट अतिथि,कार्यक्रम के अध्यक्ष एवं सभी सज्जनों का पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया। स्वागत गीत की प्रस्तुति विद्यालय के शिक्षिकाओं के द्वारा किया गया। इस अवसर पर जिला शिक्षा

अधिकारी जिला जशपुर ने सभी विद्यार्थियों को तिलक चंदन लगाकर अभिनंदन करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं प्रेषित किए। मुख्य अतिथि श्री विनय भगत ने विद्यार्थियों को शिक्षा का महत्व एवं उपयोगिता पर बल देते हुए विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया साथ में तिलक चंदन से स्वागत एवम विद्यार्थियों को रंगीन पेन,और टॉफी भी बाटे। उन्होंने शासन की महत्वाकांक्षी योजना के तहत प्रारंभ हुए स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय में उत्कृष्ट शिक्षा दिए जाने पर खुशी व्यक्त करते हुए आश्वासन दिया कि वे इस विद्यालय के विकास और शैक्षिक गुणवत्ता उनन्यन में हमेशा सक्रिय भागीदारी करते रहेंगे। उद्बोधन पश्चात विद्यालय के विद्यार्थियों को नि:शुल्क गणवेश , पाठयपुस्तक वितरण एवम कक्षा 9 वी के छात्राओं को सरस्वती सायकल योजना के तहत सायकल का वितरण किया और उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी।


विद्यालय प्रवेश उत्सव के इस कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के व्याख्याता जयेश टोपनो ने किया और आभार व्यक्त महेश गुप्ता के द्वारा किया गया।
इस गरिमामयी अवसर को यादगार बनाने में विद्यालय के शिक्षक शिक्षिका एवं विद्यालय के टीचिंग और सभी नॉन टीचिंग स्टाफ का अमूल्य सहयोग रहा।

लाइव भारत 36 न्यूज़ से लखन लाल सिंह

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button