नहीं रहे साल्हेओना के लोकगायक सहायक शिक्षक चुलेश सामले,अंचल में शोक की लहर

सरिया/साल्हेओना:- आज 22 जुलाई को सुबह 5.30 बजे ग्राम साल्हेओना के नान्हू राम सामले के सुपुत्र चुलेश सामले का स्वर्गवास हो गया। जिससे गाँव मे शोक की लहर व सन्नाटा तथा मातम छाया हुआ है।

चुलेश सामले एक होनहार युवा श्रेष्ठ सफल व्यक्ति के धनी थे चुलेश सामले जी वन्देमातरम समिति के भी मार्गदर्शक थे उसके साथ साथ एक उभरते सितारा छत्तीसगढ़ी लोकगीत के गायक संगीत प्रेमी के साथ ही बरमकेला ब्लॉक के ग्राम दादरपाली प्राथमिक शाला के शिक्षक थे सबसे मिलनसार हँसमुखी थे सभी से मेल मिलाप रखते थे सादगी के मिशाल व काफी लंबे समय से कैंसर जैसे रोग से पीड़ित थे उनका बॉम्बे में सफल आपरेसन भी हुआ था।

रायपुर हॉस्पिटल में भी इलाज करा रहे थे आपरेसन के बहुत दिन बाद चलना फिरना चालू हो गया था कि अचानक फिर कुछ दिनों से अस्वस्थ थे 2 दिन पहले छिंदवाड़ा मध्यप्रदेश से भी दवा लेकर आये थे लेकिन कोई काम न आया अंत मे चुलेश जी हम सब को छोड़ कर चले गए रोते बिलखते परिवार को पीछे छोड़ गए इस तरह से साल्हेओना गाँव क्षेत्र पूरे अंचल शिक्षक परिवार के लिए अपूरणीय छति है। उनकी यादों को कभी नही भूल पाएंगे सदा हमारे दिलों में बसे रहेंगे इस तरह से यूँ ही आपका चले जाना बहुत ही दुखद है गाँव साल्हेओना के लिए बहुत बड़ी अपुर्णीय छति है ।।

आपको पूरे ग्रामवासि व अंचल वासियों की तरफ से भावपूर्ण विनम्र श्रद्धांजलि!! उग्रसेन साहू साल्हेओना!!

Reported by admin

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button