जशपुर जिला

फरसाबहार गांधी चौक के पास के जमीन में बन रहे मकान विवाद में आया नया मोड़,तहसीलदार ने जाँच का दिया अस्वासन।

जशपुर(फरसाबहार):-कई दिनों से चल रहा जमीन विवाद में आया नया मोड़।पूरी बात आप को बता दे कि विगत कुछ दिनों से फरसाबहार के सरपंच अरुण खलखो एवं ग्रामीणों के द्वारा यह इल्जाम लगाया गया था कि पंडरीपानी के व्यापारी अनूप गुप्ता के द्वारा फरसाबहार गांधी चौक के पास जो मकान बनाया जा रहा है वह अवैध है यह मकान सरकारी जमीन पर बनाया जा रहा है ।और सरपंच एवं ग्रमीणों द्वारा जो आवेदन दिया गया है जिसमे उक्त जमीन के बारे में वर्णन है कि खसरा नंबर 158 में अनूप गुप्ता के द्वारा मकान बनाया जा रहा है जो कि सरकारी जमीन है।इसी बात को लेकर आज सरपंच एवं ग्रामीणों द्वारा गांधी चौक के पास जमा हुए ।माहौल को गर्म होता देख

फरसाबहार के तहसीलदार,पुलिस और आर आई मौके पर पहुंच कर पूरा मामले की जानकारी लिए और आवेदन के आधार पर जाँच किया गया तो पाया कि खसरा नंबर 158 जिसका जिक्र आवेदन में है वह जमीन तो यह नही है बल्कि 158 की जमीन तो पुलिस थाना के बगल वाली जमीन है इसपर

तहसीलदार ने हमे बताया कि सरपंच और ग्रामीणों द्वारा जो आवेदन दिया गया है उसमें खसरा नंबर गलत होने के कारण नपाई नही हो पाया है जिसको दर्शाकर पूरी जाँच किया जायेगा और यदि अनूप गुप्ता द्वारा बनाया जा रहा मकान यदि सरकारी जमीन पे होगी तो उस पर कार्यवाही किया जायेगा और यदि जमीन अनूप गुप्ता का निजी जमीन होगा तो वह

स्वतंत्र है वह उस जमीन पर कुछ भी कर सकता है।वही दूसरी तरफ जब हमने अनूप गुप्ता से बात की तो उन्होंने बातया की गांधी चौक से बनगांव की बन रही सड़क के दोनों तरफ की जमीन उनका निजी जमीन है जिसका उन्होंने कई बार नपाई करवा चुके है।अनूप गुप्ता का यह भी कहना है कि यदि उनके द्वारा बनाया जा रहा मकान यदि सरकारी जमीन होगी तो वह खुद ही उस जमीन से बेदखल हो जायेंगे पर यदि उक्त जमीन यदि उनका नाप जमीन पे पाया जायेगा तो उनको परेसान करने वालो के ऊपर एफआईआर दर्ज करवाएंगे।

लाइव भारत 36 न्यूज़ से संतोष शर्मा

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button