बालोद

नगर विकास के मुद्दों को पूरा कराने व नगर के बेरोजगारो को BSP के खदान व क्रेसिंग प्लांट में रोजगार दिलाने की मांग को लेकर 8 जुलाई को दल्ली राजहरा मे लगातार 10 घंटे तक चक्काजाम किया गया

बालोद(दल्लीराजहरा):-नगर विकास के मुद्दों को पूरा कराने व नगर के बेरोजगारो को BSP के खदान व क्रेसिंग प्लांट में रोजगार दिलाने की मांग को लेकर 8 जुलाई को दल्ली राजहरा नगर के वार्ड नम्बर 10 वीरनरायन सिंग चौक BSP के राजहरा प्लांट जाने वाले सड़क पर हमारे द्वारा सुबह 6 बजे से चककजाम किया गया पूरा पूरा 10 घण्टे चक्का जाम रहा । तब जाकर स्थानीय प्रशासन से अनुविभागीय अधिकारी के साथ साथ CSP ,TI के साथ BSP के अधिकारी प्रभारी CGM वर्मा ,श्रीवास्तव , रमेश ,हेडाऊ, नायक , स्थल पहुचे व 5 बेरोजगारो को आज से 400 रुपये की दर से प्रति दिन रोजगार देने की घोषणा किये।

जो 20 /07/2021 तक सड़क निर्माण कार्य मे रोजगार प्राप्त करेंगे। 21/07/201 से ये सभी लोगो के साथ साथ और 5 लोगो को झरन नाला के समीप नाला सफाई के कार्य पर रोजगार देने की बात पर सहमति दिया गया। उक्त कार्य मे BSP के द्वारा निर्धारित रोजी दिलाने पर बात हुआ व नगर विकास के अन्य मांगों पर भी अगामी दिनों में बैठक कर सभी निर्देशो को पालन कराने की बात हुआ। तब जाकर आज का आंदोलन चक्काजाम को समाप्त किया गया।
5 बेरोजगार जिन्हें आज 9 जुलाई से सड़क निर्माण कार्य पर रोजगार दिया जाएगा उनका नाम की सूची इस प्रकार है।
(1) चंद्रप्रकाश शर्मा(2)विजय यादव (3)बलराम(4)अजय सोनवानी (5)पन्ना लाल साहू


लाइव भारत 36 न्यूज़ से संभागीय ब्युर
विकास जैन मित्तल

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button