बालोद

दल्लीराजहरा पशु चिकित्सक मे स्टॉफ़ की कमी के संदर्भ में भाजपा अनुचित जाति मोर्चा छत्तीसगढ़ के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य हितेश कुमार ने कांकेर लोकसभा झेत्र के सांसद मोहन मंडावी मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा

भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य हितेश कुमार ने आज दिनांक 27 जून 2021 को प्रातः 12 बजे दल्लीराजहरा के गेस्ट हाउस में सांसद मोहन मंडावी से सौजन्य मुलाकात किया गया। साथ ही दल्लीराजहरा में स्थित पशु चिकित्सालय में स्टॉफ़ की कमी होने कारण लगातार पशुओं (गायों) की आकस्मिक दुर्घटना होने के कारण पालतू व आवारा पशुओं गाओ का देखभाल व त्वरित उपचार पशु चिकित्सालय में स्टॉफ़ की कमी के कारण नही हो पा रहा है।

जिसके चलते दल्ली राजहरा के गौरक्षक युवा वर्ग के लोगो के द्वारा लगातार 2 – 3 वर्षो से आवारा पशुओं गायों का दुर्घटना होने पर घटनास्थल पर जाकर त्वरित उपचार किया जा रहा है। ऐसे युवा साथी लगातार गायों के उपचार में अपना सेवा देते आ रहे है ऐसे में दल्लीराजहरा से लगे आसपास के नगर व ग्रामीण झेत्रो में दल्ली राजहरा के पशु चिकित्सालय में एक ही डॉक्टर है और स्टॉफ़ नही है स्टॉफ़ की कमी होने कारण पशुओं की आकस्मिक दुर्घटना उपरांत पशुओं का सही समय पर उपचार नही मिल पाने के वजह से बहुत से तकलीफों का सामना करना पड़ता है। तत्पश्चात 7 जून 2021 को पत्र के माध्यम से जिला बालोद के ज़िलाधीश को पत्र के द्वारा इस विषय से अवगत भी कराया जा चुका है। ऐसे में स्टॉफ़ की कमी होने के वजह से कई मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है तथा इस विषय का निराकरण हेतु भाजपा कांकेर लोकसभा के सांसद मोहन मंडावी व भाजपा मंडल अध्यक्ष गोविन्द वाधवानी के समक्ष रखा गया। साथ ही भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा नगर अध्यक्ष चन्द्रकान्त चोपड़े (बंटी) , भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के जिला कार्यकारिणी सदस्य सागर गनिर , भागवत खुटे उपस्थित थे।

लाइव भारत 36 न्यूज़
संभागीय ब्युरो
विकास जैन मित्तल

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button