कोरबा

करतला ब्लॉक क्षेत्र में कोरोना वैक्सीन टीकाकरण का बड़ा रफ्तार ग्रामवासी भी आगे आए टीका लगवाने


करतला विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत जामपानी आश्रित ग्राम छाता पाठ में स्वास्थ्य विभाग की टीम पहुंची कोरोना वैक्सीन टीका लगाने करतला ब्लॉक के अब ग्राम पंचायतों में जनप्रतिनिधियों द्वार कोरोना वैक्सीन टीका लगवाने के बाद सोशल मीडिया के माध्यम से प्रचार प्रसार कर रहे हैं कोरोना वैक्सीन टीका पूरी तरह सुरक्षित है हमने तो लगवाया आप भी लगवाए इसका खास असर ग्रामीण क्षेत्र में देखने को मिल रहा है आज ग्रामीण क्षेत्र भी खुलकर टीका लगवाने में आगे आ रहे हैं जिसका श्रेय जनप्रतिनिधि मितानिन आंगनबाड़ी कार्यकर्ता शिक्षक जो घर जा जाकर प्रचार प्रसार कर रहे हैं उसका आज देखने को मिल रहा है आज ग्राम पंचायत जाम पानी आश्रित ग्राम छाता पाठ में कुल 18 प्लस 45 कुल 57 टीका लगा जिसमें बीपीएल 18 +=49=l=2ii6=8 दिनांक 27 /06/21 आंगनबाड़ी कार्यकर्ता आशा कंवर मितानिन
सुमित्रा यादव नंदिनी पटेल शिक्षक हरीश बिंझवार जी राजेश कुमार कंवर जगराम चौकसे
स्वास्थ्य विभाग टीम डॉ कोमलप्रसाद राठौर सेक्टर सुपरवाइजर चिकनी पाली सुरुति कंवरANM डा नीलांबर सिंह कंवरRHO सभी टीका लगवाने वाले हितग्राहियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दिए


संवादाता बोधन चौहान
लाइव भारत 36 न्यूज़ चैनल कोरबा

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button