जशपुर जिला

अविनाश सिंह कामधेनु सेना के छग प्रदेश सचिव नियुक्त

जशपुर – देश के सबसे बड़े गो रक्षार्थ संगठन कामधेनु सेना के छत्तीसगढ़ प्रदेशाध्यक्ष अरविन्द तिवारी की अनुशंसा पर एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रवण सेन के सहमति से विश्व स्तरीय गो चिकित्सालय नागौर के संस्थापक महामंडलेश्वर स्वामी कुशाल गिरी महाराज ने गोहितार्थ अविनाश सिंह राजपूत पिता सत्यनारायण सिंह को छत्तीसगढ़ प्रदेश सचिव (उत्तर) नियुक्त किया है। नवनियुक्त प्रदेश सचिव ने संगठन का आभार व्यक्त करते हुये कहा कि वे अपनी जिम्मेदारी पर खरा उतरने का प्रयास करेंगे। उन्होंने गो सेवा करने का संकल्प लेकर जल्द से जल्द ही कार्यकारिणी के विस्तार करने की बात कही है। उनकी नियुक्ति से संगठन में हर्ष व्याप्त है। अविनाश को प्रदेश सचिव बनाये जाने पर कामधेनु सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रवण सेन , राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ललित पालीवाल , राष्ट्रीय महासचिव दीपेन्द्र राठौड़ सहित कामधेनु सेना छत्तीसगढ़ के प्रदेशाध्यक्ष अरविन्द तिवारी , प्रदेश मीडिया प्रभारी कल्याणी शर्मा , प्रदेश सचिव खगेश्वर चौबे , द्वय प्रदेश उपाध्यक्ष हरि अग्रवाल – योगेष तिवारी , प्रदेश प्रवक्ता जयप्रकाश द्विवेदी , प्रदेश सचिव शिखा चैतन्य द्विवेदी , प्रदेश महासचिव नारायण बाईन , मुकेश भारती – मीठी भारती , सहित समस्त कामधेनु सैनिकों ने शुभकामनायें दी है। गौरतलब है कि देश भर में कोरोना वायरस से बढ़ते प्रकोप से गंभीर हालात के चलते बचाव के परिप्रेक्ष्य में प्रशासनिक निर्देशों के परिपालन एवं आत्म सुरक्षा के मद्देनजर “”कामधेनु सेना” ने परिचय-पत्र जारी करने एवं अन्य कार्यालयीन गतिविधियों पर आगामी आदेश पर्यन्त रोक लगा दी थी , जिसके कारण परिचय पत्र एवं नियुक्ति पत्र बनना बंद कर दिया गया था। देश भर में कोरोना की स्थिति सामान्य होने पर अब पुनः परिचय पत्र एवं नियुक्ति पत्र बनाना प्रारंभ कर दिया गया है। अब देश भर में जिला / तहसील / ब्लाक एवं ग्रामीण स्तर पर कामधेनु सेना टीम का गठन का कार्य जारी है। जो भी महिला/ पुरुष गोभक्त कामधेनु सेना संगठन से जुड़ने के इच्छुक हैं वे अरविन्द तिवारी छत्तीसगढ़ प्रदेशाध्यक्ष के मोबाईल नंबर 08839259771 पर अपना पूरा नाम पिता/ पति का नाम, डाक का पूरा पता हिंदी भाषा में टाईप कर मोबाईल नंबर सहित साफ सुथरी फोटो बिना चश्मा , बिना टोपी के भेज सकते हैं। प्राप्त आवेदन पत्र उचित छानबीन के पश्चात परिचय पत्र नि:शुल्क जारी किया जायेगा।

लखन लाल सिंह के रिपोर्ट

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button