कांकेर

अनुसूचित जाति के विद्यार्थी होंगे लाभान्वितकक्षा 9वीं एवं 11वीं प्रवेश हेतु आवेदन आमंत्रित

अकांक्षी जिला में श्रेष्ठा योजना अंतर्गत अनुसूचित जाति के विद्यार्थियों को उत्कृष्ट आवासीय विद्यालय में कक्षा 9वी एवं 11वी के प्रवेश परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए आवेदन 02 जुलाई तक आमंत्रित किया गया है।
             जिला शिक्षा अधिकारी श्री राकेश पाण्डेय ने जानकारी दी है कि आकांक्षी जिला में श्रेष्ठा योजना अंतर्गत अनुसूचित जाति के मेघावी विद्यार्थियों को उत्कृष्ट आवासीय विद्यालय में सत्र 2021-22 में कक्षा 9वी एवं 11वी में प्रवेश परीक्षा में शामिल होना चाहते हैं वे 02 जुलाई तक अनिवार्य रूप से जिला शिक्षा कार्यालय में आवेदन जमा कर सकते हैं। उक्त छात्रों को विकासखण्ड मुख्यालय एवं जिला मुख्यालय स्तर पर परीक्षा केन्द्र में परीक्षा आयोजित कर सम्मिलित कराया जायेगा। विकासखण्ड में परीक्षार्थियों की संख्या 50 या उससे अधिक होने पर ही विकासखण्ड मुख्यालय पर परीक्षा केन्द्र बनाया जायेगा और यदि 50 विद्यार्थियों से कम पंजीयन होने पर जिला स्तर पर परीक्षा केन्द्र निर्धारित कर परीक्षा में सम्मिलित किया जायेगा। यह परीक्षा माह जुलाई के द्वितीय सप्ताह में आयोजित किया जायेगा। संबंधित विकासखण्ड के सभी प्रधान पाठकों, प्राचार्याें एवं संकुल प्राचार्योेें के माध्यम से अनुसूचित जाति के विद्यार्थियों एवं पालकों को अवगत कराते हुए वर्ष 2020-21 में कक्षा 8वी उत्तीर्ण छात्र कक्षा 9वी के लिए तथा कक्षा 10वी उत्तीर्ण छात्र कक्षा 11वी में प्रवेश के लिए पात्र होगें। उत्कृष्ट आवासीय संस्था में प्रवेश के लिए वे ही विद्यार्थी पात्र होगें, जिनके पालक की वार्षिक आय 02 लाख 50 हजार रूपये से कम हो। छात्र का चयन होने पर सक्षम अधिकारी का आय प्रमाण पत्र पालक को प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा। आवासीय संस्था में प्रवेश होने पर छात्र का सम्पूर्ण व्यय भारत सरकार सामाजिक न्याय एवं अधिकारता मंत्रालय नई दिल्ली द्वारा वहन किया जावेगा। कक्षा 9वी के लिए उत्कृष्ट आवासीय विद्यालय को शैक्षणिक एवं आवसीय शुल्क 75 हजार रूपये प्रतिवर्ष एवं कक्षा 11 के लिए अनुदान राशि 01 लाख 25 हजार रूपये प्रतिवर्ष प्रदान किया जावेगा।

विनोद साहू लाइव भारत 36 न्यूज़ कांकेर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button