सारंगढ़

सारंगढ़ में गति पकड़ता एनएसयूआई का सदस्यता अभियान

पुर्व छत्रसंघ अध्यक्ष राजेन्द्र वारे अपने पुराने तेवर में।

शुभम वाजपेई के मार्गदर्शन में पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष राजेंद्र वारे सचिव जितेंद्र पूराइन सागर दीवान के नेतृत्व में मजबूत हो रहा है एनएसयूआई

गाँव गाँव से युवा कांग्रेस विचारधारा की ओर बढ़ते जा रहे हैं

सारंगढ!!सारंगढ़ कांग्रेस पार्टी के संगठन से जुड़े भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन हमेशा से जिले और प्रदेश में अपनी मजबूती को लेकर अपनी अलग छाप बनाई है और कुछ नया करने का ठाना है

उसी तारतम्य में एनएसयूआई के युवा तूर्क नेता राकेश पांडे उस्मान बेग के साथ प्रदेश सचिव शुभम बाजपेई के मार्गदर्शन में सारंगढ़ के रायगढ़ रोड एनएसयूआई सेक्टर निरंतर हर गांव से सैकड़ों युवाओं को जोड़कर एक बड़ी टीम तैयार करता जा रहा है। यहां यह बताना लाजिमी होगा कि इस कार्य में पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष राजेंद्र वारे एवं सचिव जितेंद्र पुराईंन विधानसभा उपाध्यक्ष और युवा तुर्क सागर दीवान की महत्वपूर्ण भूमिका है। उन्होंने छात्र संगठन से निरंतर हरगांव से दर्जनों युवा और छात्रों को जोड़ने का संकल्प साधा है। वरिष्ठ कांग्रेसियों के मार्गदर्शन एवम एनएसयूआई के प्रदेश सचिव शुभम बाजपेई के निर्देश के बाद युवा छात्र नेताओं ने संगठन से कुछ दिनों में ही सैकड़ों युवाओं को जोड़ा है। जिसकी सोशल मीडिया में वरिष्ठ कांग्रेसी भी तारीफ कर रहे हैं ,

छात्रों को उनका वाजिब हक और उचित मंच देने एनएसयूआई के इस त्रिमूर्ति जितेंद्र पूराइन राजेंद्र वारे सागर दीवान ने बड़े लक्ष्य को साधने का संकल्प लिया है। इसी तर्ज पर आज निरंतर पहले दिन ग्राम पिंडरी में दूसरे दिन ग्राम कोतरी और आज ग्राम महकम्पुर सैकड़ों युवाओं को संगठन से जोड़ा गया एनएसयूआई की बैठक आहूत कर उनके उद्देश्य और लक्ष्य के प्रति दिशा निर्देश इन छात्र नेताओं ने दी और अपने तमाम साथियों को संगठन से जोड़ा। जिनमें नवयुवक साथी प्रमोद चन्द्र,रामानंद चन्द्र,नवरत्न चन्द्र, शिवदास,विवेक मानिकपुरी,राहुल मानिकपुरी, दुष्यन्त, घनश्याम, शिवराज,रामकृष्ण, विवेक महेश, यशवंत हरिप्रिय,शाहिल,गोपाल आदि शामिल रहे वहीं तीसरे दिन ग्राम कोतरी से छात्र नेता सूरज जांगड़े,केशव टंडन की अगुवाई में बैठक के दरमियान दर्जनों छात्र नेताओं को जोड़ा गया

रायगढ़ रोड सेक्टर में युवा छात्र नेताओं द्वारा निरंतर हरगांव से युवाओं और छात्रों को बड़ी संख्या में संगठन से जोड़ने का कार्य निरंतर जारी रहेगा और भविष्य में जनहित तथा छात्र हित से जुड़े कार्यक्रमों के साथ एनएसयूआई अपनी आवाज बुलंद करेगा

सतधनु सारथी के रिपोर्ट

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button