ताजातरीन

चावल घोटालेबाज एवं अपराधी प्रवित्ति वाले पूर्व जनपत उपाध्यक्ष भवानी शंकर यादब का फर्जी एवं काले कारनामे**

निजी स्वार्थ के लिए कर रहा अपने पद का दुरुपयोग*

पुसौर:- जनपद पंचायत पुसौर के ग्राम पंचायत कोतासुरा निवासी भवानी शंकर यादव जो वर्तमान मे जनपद पंचायत सदस्य व निर्माण सभापति के पद पर आसीन हैं तथा पूर्व में जनपद पंचायत पुसौर के उपाध्यक्ष भी रह चुके है।

आपको बता दे कि अपने ही जनता द्वारा चुने हुए जनप्रतिनिधि को कभी भी अपने पद और पावर का निजी स्वार्थ के लिए कभी भी गलत इस्तेमाल नही करना चाहिए। और जनप्रतिनिधियों को हमेसा अपने जनता का सेवा करना चाहिए। लेकिन यहां मामला कुछ उल्टा बहते दिख रहा है। अपने पद का दुरुपयोग करते हुए इस जनपद सदस्य ने ऐसे कई कारनामे किए हैं जिनका उजागर ग्रामीण खुल के कर रहे हैं आपको बताते चलते है इनके कारनामे (1) अपने परिवार के सदस्यों व खुद के बना डाले फर्जी अंत्योदय रासन कार्ड
जो इस प्रकार है:- छोटी बहन सविता यादव पति होरीलाल यादब के नाम मे बनाया फर्जी रासन कार्ड अंत्योदय निःशुल्क जिसका रासन कार्ड क्रमांक 223861583529, छोटी बहन वैदही यादब के नाम मे बना डाले फर्जी आन्दोदय रासन कार्ड क्रमांक 223865051328, बड़ी दीदी मालती यादव पति मदन यादव के नाम भी बनाया फर्जी अंत्योदय रासन कार्ड 223862184345, छोटे भाई रविशंकर के नाम बनाये फर्जी रासन कार्ड क्रमांक 223863170751 जबकि इनमे कोई भी गरीब नहीं बल्कि सब लखपति,करोड़पति व सम्पन्न परिवार से है उसके बावजूद भी अपने पद का दुरुपयोग कर बनवा डाला फर्जी राशन कार्ड और लगा रहे शासन को चूना ।

अब इतने मे मन नही भरा तो अपने छोटे भाई रविशंकर यादव के नाम जबरजस्ती फर्जी विकलांग सर्टिफिकेट बनवाकर विकलांग पेंसन भी बनवा डाले एवं फर्जी राशन कार्ड। ख़ुद के नाम मे प्राथमिक रासन कार्ड प्रतिभा यादव उनकी पत्नी के नाम से रासन कार्ड क्रमांक 223865235996 जबकि उनके पास 10 एकड़ से ऊपर जमीन है जो APL की केटेगरी में आता है ।

जिसके नाम से फर्जी राशन व पेंशन कार्ड बना है वो कर रहे सरकारी जॉब

अपको बता दे की उनके ही परिवार के तीन सदस्य माँ बहन और पत्नी कर रहे एक ही गांव में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता का काम।
जिसमे सबसे पहले उनकी माँ राजकुमारी यादब आंगनबाड़ी क्रमांक 1 में दूसरा उनकी पत्नी प्रतिभा यादव आंगनबाड़ी क्रमांक 2 में तथा तीसरा उनकी बहन वैदही यादव आंगनबाड़ी क्रमांक 3 में कार्य कर रहे है। जहाँ पूरे गांव में उनके परिवार के अलावा दूसरे किसी को नही मिल पा रहा मौका।

आंगनबाड़ी कार्यकर्ता रहते हुए मिल रहा पेंशन

राजकुमारी यादव उनकी माँ जो आंगनबाड़ी कार्यकर्ता है उनको भी मिल रहा वृद्धा पेंसन जिसका पेंसन क्रमांक है cgs 03439707 और ओ अभी वर्तमान में भी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के पद में कार्य कर रहे है। वही उनकी छोटी बहन वैदही यादव को भी मिल रहा है पेंसन जो अभी वर्तमान में आंगनवाड़ी कार्यकता है पेंसन क्रमांक है cgs 02415045

अपने छोटे भाई रविशंकर यादव को मिल रहा है विकलांग पेंसन जिसका पेंसन क्रमांक है cgs01595785 जबकि रविशंकर कोई विकलांग नही बल्कि पूरे हिश्ट् पुस्त खली का शरीर है,उनके सामने फ़ौज वाले भी हो जायेगे फैल।

निजी स्वार्थ के लिए शासकीय भवन,पम्प(बोर) को किया कब्जा

जब इतने में भी मन नही भरा तो अपने घर के सामने निजी स्वार्थ के लिए शासकीय पम्प(बोर) और शासकीय भवन को भी कब्जा कर उसमे जलाऊ लकड़ी और पर्सनल समान रख़ कर दिखता है अपने रसूख और पहुँच का दादागिरी। जब महिला समुह द्वारा बार बार शासकीय भवन को बैठक के लिए मांगने पर अश्लील गाली गलौच कर चाबी देने से इंकार करता है और भगा देता है।

शासकीय पानी टंकी को तुड़वाकर रातों रात बना डाला महल

आपको बता दे कि शासकीय पानी टंकी को तोड़वा कर रातों रात 3 मंजिल का आलीशान महल वाला घर बनाकर वहां लगे शाशकिय बोर को भी कब्जा कर लिया और सिर्फ अपने चहेते और करीबियों को ही देता है पानी कनेक्शन।

कई वर्षों से कर रहा रेडी टू ईंट का संचालन

साथ ही साथ कई वर्षों से खुद कर रहा है रेडी टू ईंट का संचालन जिसके चलते दूसरे समूहों को मौका नही मिल रहा है।

कई अपराधिक तत्वों में रहता है शामिल

जुवा, सट्टा ,दारू बिकवाना एवं बेचने वाले को सपोर्ट भी करता है उसके एवज में उनसे मासिक कमीशन भी लेता है। इसके साथ ही कई मामलों में केस भी दर्ज हो चुका है।

थाने में उनके खिलाफ दर्जनों मामलों में लग चुका कई धारा

विदीत हो कि चावल घोटाले में एक बार जेल जा चुका है जिसमे धारा 420,34, ECAct 3/7 लगा गया था, और अभी जमानत पर हैँ, जिसका अभी पेशी चल रहा हैँ । थाना पुसौर अपराध क्रमांक 23/2015

शासकीय भवन में वाटर फ़िल्टर लगाने के नाम से किया हजारों का भृष्टाचार एवं शैचालय बनवाने के नाम से भी ठेका लेकर कर दिया शौचालय घोटाला जिसमे किसी प्रकार का कोई जांच अभी तक नहि हुआ ।

फर्जी राशन कार्ड बनाने के नाम पर करता है दलाली

कई लोगो से पैसा लेकर बना दिया फर्जी रासन कार्ड। प्रति रासन कार्ड 3000 से 4000 हजार रुपये लेकर काई फर्जी राशन कार्ड बना चुका है।

फर्जी पेंसन बनाने के नाम से भी करता है दलाली

कई लोगो से पैसे लेकर बिनाफ पात्रता के बना दिया है पेंसन 60 से कम उम्र 40 साल का भी बना दिया है पेंसन एवं अपात्र लोगो का 1000 -1000 रूप्ये लेकर बना दिया है फर्जी पेंसन कार्ड।

मनरेगा के तहत अपने ही नाम से कई बार निकाला ₹

मनरेगा के तहत कार्यो में बिना काम किये फर्जी मास्टर रोल तैयार कर अपने ही नाम से कई बार पैसा निकाल लिया है।
जनपत उपाध्यक्ष रहते हुये मनरेगा के कार्यो में अपने सबसे करीबी पूर्व रोजगार सहायक कालीचरण यादब के साथ मिली भगत करके बिना काम किये फर्जी मास्टर रोल तैयार कर शासन को लगा चुका है चुना।
1)हाथबुड़ा तालाब गहरीकरण वर्ष 2019
01.03.19 से 03.12.19 तक जॉब कार्ड क्रमांक CH -13-006-038-001/28 में मास्टर रोल क्रमांक 5815, 7118, 8661,9050 में कुल 24 दिन का 4224 राशि आहरण।
2)बहरा डीपा नया तालाब निर्माण कार्य मे 20.11.15 से 25.04.17 तक मास्टर रोल क्रमांक 15967,17649 में 12 दिन का 2004 रुपये राशि आहरण बिना काम किये जनपत उपाध्यक्ष रहते हुए राशि आहरण किया गया ।उपरोक्त कार्यो में आजतक कभी काम करते नहि देखा गया ।

Reported by admin

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button