कोरबा

एयर कंडीशनर में लगे कॉपर वायर को काटकर चोरी करने वाले दो आरोपियों सहित एक विधिसे संघर्षरत बालक को कोतवाली पुलिस ने चंद घण्टे में ही पकड़ा

आरोपी :- 01. लखन राजपूत पिता स्व. दररथ राजपूत, उम्र 20 वर्ष, साकिन रामसागर पारा
कोरबा, थाना कोतवाली, जिला कोरबा (छ.ग.)
रघुवीर सहिस पिता प्रेम लाल उम्र 21 वर्ष, साकिन रामसागर पारा कोरबा,थाना कोतवाली, जिला कोरबा (छ.ग.)
जप्ती

– एयर कंडीशनर का कॉपर वायर किमती लगभग 10,000 रू.
दिनांक 06.06.2021 को प्रार्थी महेश अग्रवाल पिता स्व. संतोष अग्रवाल उम्र 41 वर्ष
निवासी मिशन रोड कोरबा, थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 04.06.2021 से 05.
06.2021 के बीच रात्रि मे कोई अज्ञात चोर हमारे घर के बाउंड्रीवाल को पार करके हमारे घर मे लगे
दो ऐयर कंडीशनर का केबल वायर (कॉपर) को काटकर चोरी कर ले गये है कि रिपोर्ट पर थाना
कोतवाली में अपराध दर्ज कर विवेचना पतासाजी में लिया गया। मामले की गम्भीरता को देखते हुये
पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीणा को अवगत कराकर दिशानिर्देश प्राप्त कर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक र्कीतन राठौर एवं नगर पुलिस अधीक्षक कोरबा योगेश साहूकेमार्गदर्शन पर
थाना प्रभारी निरीक्षक श्री लखन लाल पटेल के नेतृत्व में टीम गठीत किया गया।
पुलिस टीम द्वारा प्रार्थी के घर लगे सीसीटीवी का बारिकी से अवलोकन करने पर पता चला है किचोरी करने वाले थाना कोतवाली क्षेत्र के निगरानी बदमाश मृतक दश्रथ का पुत्र लखन एवं अन्य दोलोग है इसके पश्चात पुलिस टीम तत्काल आरोपी के घर रामसागर पारा जा रहे थे कि रामसागरपारा सामुदयिक के पास पहुंचने पर पुलिस टीम को देखकर लखन एवं उसके साथी भागने लगे
जिसे पुलिस द्वारा घेराबंदी कर पकड़े । जिन्हें पूछताछ करने पर अपना नाम लखन राजपूत पिता
स्व.दश्रथ उम्र 20 वर्ष निवासी रामसागर पारा कोरबा एंव रघुवीर सहिस पिता प्रेम लाल उम्र 21 वर्षनिवासी रामसागर पारा कोरबा बताये तथा यह भी बताये कि इन दोनों ने एक अन्य नाबालिक लड़केके साथ मिलकर महेश अग्रवाल के घर में लगे ऐयर कंडीशनर के कॉपर केबल वायर को काटकरचोरी किये है एवं चोरी के माल को बांटकर अपने-अपने घर में रखे है आरोपियों एवं विधि सेसंघर्षरत बालक के निशानदेही पर चोरी किये गये कॉपर वायर को तीनों के घर से बरामद किया
गया है। उक्त दोनों आरोपियों एवं विधि से संघर्षरत बालक के अपराध स्वीकार करने पर लखन एवंरघुवीर सहिस को विधिवत गिरफ्तार कर एवं विधि से संघर्षरत बालक को निरूध्द कर माननीयन्यायालय पेश किया गया है।उपरोक्त कार्यवाही में निरीक्षक लखन लाल पटेल के नेतृत्व में उपनिरीक्षक भावना खंडारे,
उप निरी.लालन पटेल, सउनि. भगवती प्रसाद खांडेकर , आरक्षक चंद्रकांत गुप्ता, आर. विपिन बिहारी
नायक, आर. दिलेर सिंह, आर. कवल चंद्रा, म.आर.राजेश्वरी एवं म.आर. संध्या की सराहनीय भूमिकारही


संवादाता बोधन चौहान लाइव भारत 36 न्यूज़ चैनल कोरबा

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button