जांजगीर-चांपा

विधानसभा पामगढ़ में हुआ भीम आर्मी भारत एकता मिशन का गठन

जाँजगीर चापा/ भीम आर्मी भारत एकता मिशन जिला जांजगीर चांपा प्रमुख ओमप्रकाश बंजारे कार्यकारिणी जिला अध्यक्ष रामस्वरूप महिलांगे के नेतृत्व में विधानसभा पामगढ़ में भीम आर्मी का गठन हुआ !!
सामाजिक मुद्दों को न्याय दिलाने और धार्मिक अंधविश्वास के प्रति समाज को जागरूक करने वाले बहुजन समाज के हक अधिकार की लड़ाई लड़ने वाले संगठन भीम आर्मी भारत एकता मिशन का गठन पामगढ़ में 13 जुलाई को संपन्न हुआ ! संगठन में पामगढ़ क्षेत्र के समस्त गांव के बहुजन समाज के युवाओं ने भाग लिया जिसमें
निर्णायक जिला कमेटी जिला प्रभारी राजेश सूर्यवंशी जिला सचिव अजय भारद्वाज जिला सोशल मीडिया प्रभारी पंकज आगरे हसौद ब्लॉक सचिव मिथुन जटवार अकलतरा ब्लाक सचिव शुशांत बंजारे जैजैपुर ब्लॉक सचिव हेमंत आदिले दिनेश टंडन उपाध्यक्ष ग्रामीण अध्यक्ष कोमल भारद्वाज पंकज अपने साथी की उपस्थिति में विधानसभा कार्यकारिणी का गठन किया गया जिसमें पामगढ़ विधानसभा के
युवती अध्यक्ष – अनु बंजारे
कार्यकारिणी अध्यक्ष- प्रीति दिवाकर
उपाध्यक्ष – प्रीति भारद्वाज
कार्यकारिणी उपाध्यक्ष- अनीता बंजारे
को नियुक्त किया गया
साथ ही
युवा अध्यक्ष -परमानंद कोसले
कार्यकारिणी अध्यक्ष -बद्री यादव
उपाध्यक्ष- देवेंद्र कुमार कुर्रे
कार्यकारिणी उपाध्यक्ष -प्रताप बंजारे
प्रभारी -अमित बौद्ध
कार्यकारिणी प्रभारी – जॉनसन अजय
सचिव – सुनील बर्मन
संयोजक -वीरेंद्र
सचिव -सुबोध नारायण
संरक्षक राजाराम जांगड़े को नियुक्त किया गया!!

सभी युवा युवतियों को संविधान के उद्देशिका का वाचन कर आर्मी संगठन की सदस्यता दिलाई गई भीम आर्मी के जिला प्रमुख ओमप्रकाश बंजारे ने समाज को बेहतर सुधीर और अंधविश्वास पाखंड वाद से निजात दिलाने की ओर और समाज के प्रत्येक गतिविधियों को नजर रखते हुए समाज पर बढ़ रहे अत्याचार के खिलाफ आवाज उठाने की सीख देते हुए सभी युवाओं की उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी साथ ही भीम आर्मी में अपने पद पर ईमानदारी से कार्य करने और समाज की गतिविधियों का आगे बढ़ाने के लिए नवनियुक्त कार्यकारिणी सदस्यों को संबोधित किया ! जिला प्रमुख ओमप्रकाश बंजारे द्वारा युवाओं को एकजुट रहकर समाज में बढ़ रहे जातिवाद असंवैधानिक तथ्यों को सबक सिखाने और संविधान के साथ हो रहे छेड़छाड़ को बिल्कुल भी बर्दाश्त न करने की हिदायत देते हुए सभी साथियों को कमर कसने के लिए और संविधान विधि ताकतों से लड़ने के लिए प्रेरित किया गया !!
भीम आर्मी जिला उपाध्यक्ष रामस्वरूप महिलांगे ने सभी साथियों को ईमानदारी से अपने पद का निर्वाहन करने और प्रत्येक गांव में भीम आर्मी गठन करने को जोड़ देते हुए युवाओं को समाज के प्रत्येक पद पर अखंडता से खड़े रहने के लिए प्रेरित किया !! सामाजिक हित के लिए कार्य करने वाले देश के सबसे बड़े राष्ट्रीय संगठन भीम आर्मी से जुड़कर पामगढ़ के युवा नेतृत्व कर्ताओं में अटूट समानता और भाईचारा देखने को मिला सभी के उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं जिला मीडिया प्रभारी अमर लहरे जी द्वारा भीम आर्मी पामगढ़ संगठन गठन की जानकारी दी गई!

विजय धिरहे की रिपोर्ट

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button