जांजगीर-चांपा

युवा धोबी समाज का वर्चुअल इलेक्शनगिरधारी बने युवा प्रदेश अध्यक्ष ऊर्जा नगरी में हर्ष

जांजगीर -चांपा – छत्तीसगढ़ युवा प्रदेश धोबी समाज का वर्चुअल इलेक्शन समाज के व्हाट्सएप ग्रुप में हुई जिसमें 515 मतदाताओं ने भाग लिया और कोरबा के मजदूर नेता गिरधारी बरेठ युवा प्रदेश अध्यक्ष निर्वाचित हुए उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी बेमेतरा के विधायक प्रतिनिधि भोजेन्द्र रजक को 182 वोटो के अंतर से हराया। समाज के जिला युवा लक्ष्मीकांत बरेठ ने बताया गिरधारी बरेठ के युवा प्रदेश अध्यक्ष बनने से ऊर्जा नगरी के समाज जनों में हर्ष व्याप्त है
थान खमरिया के पार्षद श्री जिला युवा अध्यक्ष ने जानकारी मैं बताया कन्हैया निर्मलकर श्री गिरधारी बरेठ के समर्थन में उम्मीदवारी वापस ले ली थी फिर भी उन्हें 33 मत प्राप्त हो गए । निर्वाचन अधिकारी के जिम्मेदारी विजय निर्मलकर खुरसैंगा जिला धमतरी संभाल रहे थे,
समाज के प्रदेश अध्यक्ष सूरज निर्मलकर ने वर्चुअल निर्वाचन संपन्न होने के बाद समाज के संगठन में गति लाने के उद्देश्य से पराजित प्रत्याशी श्री भोजेन्द्र को उपाध्यक्ष और पार्षद कन्हैया को महासचिव घोषित किया।
समाज के प्रवक्ता अमन निर्मलकर ने बताया इन पदाधिकारियों के कार्यकाल को निश्चित नहीं की गई है, जब तक सक्रिय रहेंगे समाज हित में कार्य करते रहेंगे बिना किसी शिकायत के तब तक कार्य कर सकते हैं लेकिन किसी भी पदाधिकारी के खिलाफ शिकायत आई तो तत्काल प्रभाव से पद मुक्त कर कार्यवाहक पदाधिकारी नियुक्त कर निर्वाचन की उद्घोषणा कर दी जाएगी। कोविड-19 के संक्रमण को ध्यान में रखते हुए समाज ने पूरे प्रदेश में जिला स्तर, ब्लॉक स्तर से वर्चुअल इलेक्शन कराने का निर्णय लिया है।
निर्वाचन प्रक्रिया में भाग लेने वालों में प्रमुख रूप से सरसीवा परिक्षेत्र के अध्यक्ष श्री छवि बरेठ, अडभार परिक्षेत्र के अध्यक्ष बसंत बरेठ, जांजगीर जिला के युवा अध्यक्ष ललित बरेठ, बलौदा बाजार जिला के अध्यक्ष कमलेश रजक, कार्यवाहक प्रदेश अध्यक्ष अंबे बघमार, मीडिया प्रभारी डैनी निर्मलकर, रायपुर के अध्यक्ष वरुण, खेम निर्मलकर का सराहनीय योगदान रहा। जिला जांजगीर चांपा मालखरौदा से राकेश डालेश्वर डोरे शांडिल्य कमलेश्वर शांडिल्य हेमलाल भुनेश्वर हेमलाल महादेव पंकज उमाशंकर मनोज लक्ष्मी नारायण मेलु पुष्पेंद्र बबलू ग्रंथराम बरेठ रामेश्वर बाबूलाल बरेठ चोरिया इन लोग का सराहनीय योगदान रहा

लाइव भारत 36 न्यूज़ से विजय धिरहे

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button