कोरबा


लॉकडाउन के दौरान शहर में बेवजह घूमने वालों पर कोतवाली पुलिस की बड़ी कार्यवाही

जिला कोरबा

कोरबा शहर में बे-वजह घूमने वालो के विरूद्ध अलग-अलग 07 प्रकरण दर्ज लॉकडाउन उल्लंघन करने वालो के विरूद्ध पुलिस सख्त कार्यवाही जारी रहेगी
नाम आरोपीगण -01.देव प्रसाद चौहान पिता स्व. कुशल सिंह चौहान उम्र 35 वर्ष सा0 साडा
कालोनी मकान नंबर-1-51
02.रवि गुप्ता पिता संतोष गुप्ता उम्र 26 वर्ष सा. बुधवारी बाजार गणेश पंडाल कोरबा
03.राम मोहन निर्मलकर पिता शत्रुहन निर्मलकर उम्र 26 वर्ष सा0 बुधवारी बजरंग चौक कोरबा
04.आलोक तिवारी उर्फ गोलू पिता स्व. कमला प्रसाद तिवारी उम्र 25 वर्ष सा.पुराना बस स्टैण्ड
के पीछे कोरबा
05.संदीप गुप्ता पिता दिलीप गुप्ता उम्र 30 वर्ष सा. सा. बरफ फैक्ट्री गुरूद्वारा रोड कोरबा
08.गगन पाण्डेय पिता स्व. राज कुमार पाण्डेय उम्र 30 वर्ष सा0 बरफ फैक्ट्री के सामने गुरूद्वारा
रोड कोरबा
07.जीवन लाल यादव पिता समारू लाल यादव उम्र 32 वर्ष सा. ढोढीपारा कोरबा
08.मोह0 अली पिता असलम उम्र 20 वर्ष सा0 पथरीं पारा कोरवा पुसके0 रामपुर थाना
कोतवाली जिला कोरबा (छ.ग.)
ज्ञात हो कि शहर मे कोरोना वायरस से होने वाले संक्रमण बीमारी की रोकथाम हेतु
शहर मे पूर्ण लॉकडाउन घोषित है प्रशासन व पुलिस टीम के द्वारा लगातार लॉकडाउन के नियमो का पालन करने के संबंध मे चौक चौराहो मे व गली मोहल्लो मे भी पहुंच कर लोगो को समझाईश दिया जाता रहा है। पुलिस व प्रशासन की टीम के द्वारा उल्लंघन करने वालो के विरूद्ध चालानी कार्यवाही
भी की जाती रही है। पूरे जिले में धारा 144 लागू है जिसके अंतर्गत पूरे जिले के कॉटेन्मेंट जोन
घोषित किया गया है सामान्यतौर पर शहर के अधिकांश लोग लॉकडाउन के नियमो का पालन करते नजर आते है परन्तु कुछ लोग इतनी समझाईश के बाद भी बे–वजह घूमने फिरने से बाज नही आ रहे
है। बिना काम के यहां वहां घूमते रहते है जिससे संकमण फैलने की आशंका बनी रहती है । दिनांक
29.04.2021 को श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री अभिषेक मीणा के द्वारा ऐसे लोगो के विरुद्ध अभियान चलाकर सख्ती से कार्यवाही किये जाने के निर्देश पर अति. पुलिस अधीक्षक श्री कीर्तन राठौर
व नगर पुलिस अधीक्षक महोदय श्री योगेश साहू के मार्गदर्शन पर थाना कोतवाली व अधीनस्थ चौकियों
मे टीम बनाकर इस बाबत् कुल 08 आरोपीयों के विरूद्ध भा0द0वि0 की धारा 269,270 के प्रावधानानुसार
अलग-अलग 07 प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की गई है। बे–वजह घूमने वालो के विरूद्ध कोरबा
पुलिस की इस तरह की कार्यवाही जारी रहेगी।
अपील -कोरबा पुलिस आम जनता से अपील करती है कि कोराना महामारी के बढ़ते संक्रमण को
रोकने के लिये लॉकडाउन के संबंध मे जो भी निर्देश जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग के द्वारा जारी
किये गये है। उनका अक्षरशः पालन करें जो भी इसका उल्लंघन करता नजर आयेंगा उसके विरूद्ध
कोरबा पुलिस सख्ती से कार्यवाही करेंगी ।
नोट भविष्य में लगातार आगे भी कार्य वाही लगातार जारी रहेगा
(कोतवाली पुलिस कोरबा)


लाइव भारत 36 न्यूज़ से संवाददाता बोधन चौहान की रिपोर्ट

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button