कोरबा


आदतन मोटरसाइकिल चोर को पकड़ने में रामपुर पुलिस को मिली बड़ी सफलता

जिला कोरबा

जिले मे हो रहे अपराधो की रोक थाम हेतु पुलिस अधीक्षक महोदय अभिषेक मीना, अतिरिक्त पुलिस
अधीक्षक महोदय कीर्तन राठौर, नगर पुलिस अधीक्षक महोदय योगेश साहू द्वारा समय समय पर
सभी थाना /चौकी प्रभारीयो को प्रभावी कार्यवाही हेतु निर्देशित किया जाता है। दिनांक 08.04.21 को प्रार्थी
अमित कुमार परस्ते द्वारा चौकी उपस्थित आकर अपनी मोटर सायकल CD डिलक्स कमांक CG 12 AJ
1345 की गीता देवी हास्पीट कोरबा के सामने से चोरी हो जाने के संबंध में प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज
कराया, प्रार्थी की रिपोर्ट पर अपराध कमांक 240/21 धारा 379 भादवि कायम कर विवेचना मे लिया गया,
इसी प्रकार दिनांक 09.04.21 को प्रार्थी छोटू प्रसाद अगरिया अपनी मोटर सायकल स्पलेण्डर प्लस कमांक
CG 12 AJ 5076 को जिला अस्पताल कोरबा से अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर लेने के संबंध में प्रथम
सूचना रिपोर्ट दर्ज कराया। मामले की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ अधिकारियो के र्निदेशानुसार थाना
कोतवाली दुगेश शर्मा के नेतृत्व मे चौकी प्रभारी रामपुर उप निरी. मयंक मिश्रा एवं स्टाफ के साथ चोरी
गई दोनो मोटर सायकलो की सरगर्मी से पता तलाश की गई। श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय के
निर्देशानुसार क्षेत्र मे लगवाये गये सीसी टीवी कैमरो की अत्यधिक मेहनत एवं लगन से जांच करने पर दोनो
घटनाओं में एक ही लडके द्वारा घटना कारित करना प्रतित हुआ जिसके आधार पर स्थानीय मुखबीरो की
सहायता लेने पर संजय दास महंत उर्फ आटो केसरिया पिता राजेश्वर दास महंत उम्र 19 वर्ष साकिन
कांशी नगर चौकी रामपुर द्वारा दोनो घटनाओ को कारित करने की पुष्ट जानकारी प्राप्त हुई। घटना के
बाद से आरोपी सकुनत से फरार चल रहा था जिसे आज दिनांक 10.04.2021 को घेराबंदी कर पकड कर


पूछताछ करने पर जुर्म करना स्वीकार किया और आरोपी के कब्जे से दोनो मोटर सायकल बरामद कर
आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।
उक्त कार्यवाही मे रामपुर चौकी प्रभारी उप निरी. मयंक मिश्रा, सउनि परमेश्वर राठौर,
सउनि दुर्गेश राठौर, प्रआर विजय कुरे, आर. गुना राम सिन्हा, आर. प्रदीप राठौर, आर. प्रशांत सिंह, आर.
सुशील यादव, आर. प्रशांत बंजारे की सराहनीय भूमिका रही।
अपील
कोरबा पुलिस आम जनता से अपील करती है कि अपने दो पहिया वाहनो को किसी भी स्थान पर लावारीस
हालत में न छोडे जिससे अपराधीक त्तवो को अपराधीक गतिविधिया करने से रोका जा सकें

लाइव भारत36 न्यूज़ से संवाददाता बोधन चौहान की रिपोर्ट

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button