रायगढ़

लोमश पटेल ने कोतासुरा में कोरोना टीका का शिविर लगवाने हेतु पुसौर जनपत सीईओ सर का किया आभार।।

लोमश पटेल ने कोतासुरा में कोरोना टीका का शिविर लगवाने हेतु पुसौर जनपत सीईओ सर का किया आभार।।
पुसौर जनपत क्षेत्र में स्थित ग्राम पंचायत कोतासुरा में सरपंच श्रीमती तुला मालाकर के निर्देशानुसार सरपंच प्रतिनिधि लोमश पटेल ने पुसौर जनपत सीईओ नितेश उपाध्याय जी को कोरोना टिका लगवाने के लिए अपने ग्राम पंचायत में शिविर लगवाने के हेतु मांग की थी क्योंकि ग्राम पंचायत कोतासुरा से टीकारण केंद्र बहुत दूर होने के कारण आधे से ज्यादा लोग टीकाकरण केंद्र नही जा रहे थे और टीकाकरण केंद्र बहुत दूर होने के कारण अपने गांव से दूसरे गांव जाने – आने में हो रहे समस्याओं को लोमश पटेल ने फोन के माद्यम से पुसौर जनपत सीईओ सर जी को अवगत कराया था और अपने ग्राम पंचायत में ही टीकाकरण करवाने की मांग की थी जिससे ज्यादा से ज्यादा लोगो को टिका लग सके ताकि शत प्रतिशत टीकाकरण हो सके और सभी लोगों को लाभ मिल सके सभी स्वास्थ रहे। इस बात को अमल करते हुए रायगढ जिले के सबसे सक्रिय और सबसे लोकप्रिय ऊर्जावान सीईओ नितेश उपाध्यक्ष ने तुरन्त एक्शन लेते हुए कोतासुरा मे टिकाकरण केंद्र शिविर लगवाया।।जिससे ग्राम पंचायत कोतासुरा में खुशी का लहर वियाप्त है ।।
ग्राम पंचायत कोतासुरा के सरपंच श्रीमती तुला मालाकार ने भी लगवाया कोरोना टिका का प्रथम डोज*सरपंच के साथ ग्राम पंचायत कोतासुरा के पंच लोगो ने भी अपना टिका लगवाया और आस पास के गांव गोत्मा ठाकुरपाली ,नन्देली ,सीहा कारिछापर, तिलगी, केसापाली के ग्रामीणों ने भी टिका लगवाने कोतासुरा सेंटर पहुचे और शाम होते होते लगभग 5 बजे तक 200 से ऊपर पार होते हुए टीकाकरण सफलता पूर्वक सपन्न हुवा ।ग्राम पंचायत के सभी मितानिन आंगनबाड़ी कार्यकर्ता पंच सरपंच झाखर कोटवार महिला समूह सहित पूरे गांव के लोगो ने जनपत सीईओ सर जी को धन्यवाद ज्ञापित किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button