कांकेर


आयुष्मान कार्ड बनाने के कार्य में तेजी लायें-कलेक्टर!

कांकेर खबर

कलेक्टर चन्दन कुमार ने आयुष्मान कार्ड बनाने के कार्य की समीक्षा करते हुए कहा कि आयुष्मान कार्ड बनाने के कार्य में तेजी लायें। जिन विकासखण्डों में अब तक सबसे कम आयुष्मान कार्ड बनाया गया है, ऐसे ग्राम पंचायतों में मुनादी कराये जाकर ग्रामीणों को आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए प्रेरित किया जावे। कलेक्टर चन्दन कुमार ने चिकित्सको, राजस्व अधिकारियों और जनपद सीईओ को निर्देशित करते हुए कहा कि जिले में प्रतिदिन लगभग 20 हजार लोगों का आयुष्मान कार्ड बनाना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि परिवार के प्रत्येक व्यक्ति का आयुष्मान कार्ड बनने से लोगों का हेल्थ बीमा भी सुनिश्चित होगा।
बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डाॅ. संजय कन्नौजे, सीएमएचओ डाॅ. जे.एल. उईके, समस्त एसडीएम, तहसीलदार, जनपद सीईओ, नगरीय निकाय के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सहित खण्ड चिकित्सा अधिकारी उपस्थित थे।

लाइव भारत36 न्यूज़ से विनोद साहू

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button