जशपुर जिला

प्राथमिक वनोपज सहकारी समितियों के बोर्ड के निर्वाचन हेतु निर्वाचन कार्यक्रम जारी
प्रथम चक्र के लिए 8 अप्रैल 2021 एवं तृतीय चक्र हेतु 12 अप्रैल को प्राप्त होगा नियोजन पत्र

जशपुर जिला वनोपज सहकारी मर्यादित जशपुर के प्रबंध संचालक ने बताया कि प्राथमिक वनोपज सहकारी समितियों का निर्वाचन राज्य सहकारी निर्वाचन आयोग रायपुर द्वारा तीन चक्रों में कराये जाने हेतु निर्वाचन कार्यक्रम निर्धारित किया गया है। जिसके तहत प्राथमिक वनोपज सहकारी समितियों के बोर्ड के निर्वाचन हेतु रिटर्निंग अधिकारी द्वारा संस्था के बोर्ड के 11 पदों का आरक्षण करते हुए निर्वाचन कार्यक्रम जारी किया गया है।
जिला प्राथमिक वनोपज सहकारी यूनियन मर्यादित जशपुर के अंतर्गत सहकारी समितियों के प्रथम चक्र में निर्वाचन हेतु जारी कार्यक्रम के अनुसार 08 अप्रैल 2021 को नियोजन पत्र प्राप्त किया जाएगा। नियोजन पत्रों की जांच 09 अप्रैल 2021 को की जाएगी। नियोजन पत्र की वापसी, प्रतीक चिन्हों का आबंटन तथा निर्वाचन लड़ने वाले उम्मीदवारों की अंतिम सूची प्रकाशन क्रमशः 10 अप्रैल 2021 को तथा आमसभा, मतदान एवं मतगणना क्रमशः 16 अप्रैल 2021 को की जाएगी। इसी प्रकार तृतीय चक्र में निर्वाचन हेतु जारी कार्यक्रम के अनुसार 12 अपै्रल 2021 को नियोजन पत्र प्राप्त किया जाएगा। 13 अपै्रल 2021 को नियोजन पत्रों की जांच की जाएगी। 15 अपै्रल 2021 को नियोजन पत्रों की वापसी, प्रतीक चिन्हों का आबंटन तथा निर्वाचन लड़ने वाले उम्मीदवारों की अंतिम सूची का प्रकाषन तथा 20 अपै्रल 2021 को आमसभा, मतदान एवं मतगणना की जाएगी।
प्राथमिक वनोपज सहकारी समितियों के प्रथम चरण में पत्थलगांव, लुड़ेग कोतबा, बागबहार, बटईकेला, दोकड़ा कांसाबेल, पण्डरीपानी, तपकरा, गंझियाडीह, कोनपरा शामिल हैं। साथ ही तृतीय चक्र में अंकिरा, लवाकेरा, बगीचा, सन्ना, कुनकुरी, चरईडांड, नारायणपुर, गैलूंगा, दुलदुला, कस्तुरा केरसई, तथा जशपुर नगर शामिल है। वनोपज सहकारी मर्यादित जषपुर के प्रबंध संचालक ने बताया कि उक्त कार्यक्रम की सूचना समस्त सदस्यों को निर्वाचन कार्यक्रम की प्रति सहित प्रेषित की जा चुकी है साथ ही निर्वाचन कार्यक्रम का अवलोकन संस्था कार्यालय में भी किया जा सकता है


लाइव भारत 36 न्यूज़ जशपुर से लखन लाल सिंह

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button