कांकेर


होली का त्यौहार परिवार के साथ अपने घरों में ही मनाने की अपील

कांकेर खबर

होली एवं रंगपंचमी के त्यौहार को व्यक्तिगत रूप से अपने परिवार के साथ अपने घरों में ही मनाने की अपील जिला प्रशासन द्वारा आम नागरिकों से की गई है। संसदीय सचिव एवं स्थानीय विधायक शिशुपाल शोरी, कलेक्टर चन्दन कुमार, नगर पालिका परिषद कांकेर के पार्षदगण एवं पत्रकारो की उपस्थिति में आज जिला कार्यालय के सभाकक्ष में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। कलेक्टर चन्दन कुमार ने कोरोना को दृष्टिगत रखते हुए शासन एवं प्रशासन द्वारा जारी आदेशो एवं दिशा निर्देेशों की जानकारी देते हुए बताया कि होली मिलन या अन्य किसी भी प्रकार के सार्वजनिक कार्यक्रम आयोजित करने की अनुमति आगामी आदेश पर्यन्त नहीं होगी। होलिका दहन के दौरान सैनिटाईजर, फिजिकल डिस्टेसिंग एवं मास्क का उपयोग करने की शर्त का कड़ाई से पालन करते हुए अधिकतम 05 व्यक्ति उपस्थित रह सकेंगे। सार्वजनिक स्थलों में फिजिकल डिस्टेसिंग के साथ मास्क का उपयोग किया जाना अनिवार्य होगा। जिले में समस्त प्रकार के सभा, धरना, रैली, जुलूस अथवा सार्वजनिक प्रदर्शन आगामी आदेश पर्यन्त प्रतिबंधित किया गया है। डी.जे, नगाड़ा अथवा अन्य समस्त प्रकार के ध्वनि विस्तारक यंत्रो का उपयोग भी आगामी आदेश पर्यन्त प्रतिबंधित रहेगा। उन्होंने जिले के नागरिकों से होली एवं रंग पंचमी के त्यौहार को अपने घरों में ही व्यक्तिगत तौर पर मनाने की अपील किया है। कलेक्टर चन्दन कुमार जिले के दुकानदारों से भी अपील करते हुए कहा कि सड़ा-गला एवं कालातीत खाद्य सामग्री का विक्रय न करें, इससे लोगों के स्वास्थ्य पर विपरीत प्रभाव पड़ता है।
संसदीय सचिव एवं स्थानीय विधायक शिशुपाल शोरी ने कहा कि कोरोना को वैश्विक एवं राष्ट्रीय आपदा घोषित किया गया है। कोरोना से बचाव व नियंत्रण के लिए शासन-प्रशासन द्वारा जो भी आदेश, निर्देश जारी किये गये हैं, उनका पालन किया जावे। थोड़ा सा भी लापरवाही भयावह साबित हो सकता है, प्रत्येक व्यक्ति अपनी जवाबदारी समझे, संयम बरतें तथा कोरोना से बचाव के लिए सावधानी बरतें तथा आस-पास के लोंगो को भी जागरूक करें। हाॅटलों में खाद्य पदार्थ निकालते समय दस्ताने का उपयोग करने की सलाह भी उनके द्वारा दी गई। विधायक शोरी ने भी होली के त्यौहार को अपने घरों पर ही मनाने एवं कोरोना से बचाव के लिए सवधानी बरतने की अपील नागरिकों से किया है। शांति समिति की बैठक में वनमण्डलाधिकारी कांकेर अरविंद पीएम, अपर कलेक्टर सुरेन्द्र प्रसाद वैद्य, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गोरखनाथ बघेल सहित पार्षद एवं पत्रकारगण व पुलिस एवं प्रशासन के अधिकारीगण मौजूद थे।

लाइव भारत36 न्यूज़ विनोद साहू

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button