तमनार

जोन स्तरीय छत्तीसगढ़ ओलंपिक संपन्न – जोन सराईपाली

स्थानीय खेलों का महाकुंभ छत्तीसगढ़ ओलंपिक का जोन स्तरीय प्रतियोगिता आज दिनांक 18 अक्टूबर 2022 को रंगारंग कार्यक्रमों के साथ संपन्न हुआl हायर सेकेंडरी स्कूल सराईपाली ,तराईमाल एवं गदगांव के बालिकाओं द्वारा छत्तीसगढ़ी लोक नृत्य पर सामूहिक नृत्य की प्रस्तुति से कार्यक्रम का शुभारंभ हुआl


15 अक्टूबर से प्रारंभ इस ओलंपिक में तीन वर्गों के प्रतिभागी जिसमें 18 वर्ष के नीचे, 18 से 40 वर्ष के आयु वर्ग के तथा 40 वर्ष के ऊपर के महिला, पुरुष शामिल थे lउनके द्वारा स्थानीय खेल बिल्लस, लंगडी दौड़ ,100 मीटर दौड़,भंवरा, फुगड़ी गेडी दौड़ गिल्ली डंडा, संखली, लंबी कूद, रस्साकशी ,बाटी, पिटठुल् खेलों में सभी का मन मोह लियाl


हजारों की संख्या में 9 ग्राम पंचायत के समस्त ग्राम वासियों ने इस महाकुंभ में अपनी प्रतिभा सुनिश्चित की l
समापन समारोह के मुख्य अतिथि श्रीमती विद्यावती सिदार ,अध्यक्ष महिला जिला कांग्रेस ग्रामीण, श्री बिहारी पटेल ,अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस, श्री मानिक पटनायक उपाध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस तमनार, बीडीसी राबो श्रीमती सत्यवती बीडीसी तराई माल श्रीमती एम. मालाकार, 9 ग्राम पंचायत के सभी सरपंच ,सचिव गणमान्य व्यक्ति सरायपाली के संरक्षक श्री बोध राम भोय, श्री सुरेंद्र भोय, श्री सुभाष मित्तल, श्री जनक राम भोय, कांग्रेस कमेटी के सक्रिय कार्यकर्ता श्री कुंज बिहारी सिदार , श्री रामू दास महंत ,श्री खिरसागर मालाकार, पत्रकार श्री सुनील बेहरा, कार्यक्रम के संरक्षक श्री संदीप भोय, श्री पंकज गुप्ता ,राजीव युवा मितान क्लब के 9 पंचायत के अध्यक्ष एवं सदस्य, संकुल प्राचार्य श्रीमती अनीता तनेजा ,श्री हीतेश देवांगन ,श्री कृष्ण कुमार राठिया, श्री अल्बर्ट खलखो संकुल समन्वयक श्री विकास रंजन सिन्हा, श्री हेतराम पटेल, श्री भागवत सिंह ठाकुर ,श्री भवानी शंकर डनसेना व्यायाम शिक्षक श्री चंद्र मणि गुप्ता ,फणींद्र चौधरी ,पांच संकुल के सभी शिक्षक कर्मचारी, स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी, इस कार्यक्रम के जोन प्रभारी श्री भागीरथी डनसेना, ग्राम पंचायत सराईपाली के सभी सक्रिय कार्यकर्ता उपस्थित थेl


मुख्य अतिथियों द्वारा सभी वर्गों के खेलों में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किए खिलाड़ियों को विशेष पुरस्कार द्वारा पुरस्कृत किया गयाl

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button