रायपुर

धोबी का काम केवल धोबी समाज को ही मिलेःबघेल

राजधानी में होगा समाज का राष्ट्रीय अधिवेशन देशभर के धोबियों ने मुख्यमंत्री के पिता का लगाया जयकारा


रायपुर - शासकीय चिकित्सालय, मंत्रालय, होटलों, अशासकीय संस्थानों में गैर धोबी को काम दिए जाने को लेकर धोबी समाज ने आवाज बुलंद की थी जिसका साथ मतदाता जगाओ जागृति मंच के अध्यक्ष मुख्यमंत्री के पिता श्री नंद कुमार बघेल के द्वारा दिए जाने और आवाज बुलंद किये जाने से प्रभावित होकर पूरे देश का धोबी समाज लामबंद हो गया है और छत्तीसगढ़ में राष्ट्रीय अधिवेशन करने का निर्णय लिया है। राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री कृष्ण कुमार कनौजिया के निर्देश पर समाज के प्रदेश अध्यक्ष श्री सूरज निर्मलकर ने श्री नंद कुमार बघेल का सम्मान करते हुए उन्हें आमंत्रण पत्र सौंपा और प्रस्तावित 18 अगस्त के राष्ट्रीय अधिवेशन में बतौर मुख्य अतिथि के रुप में आमंत्रित किया।

उक्त अधिवेशन में समाज के सभी प्रदेश अध्यक्ष, जिला अध्यक्ष और नवनिर्वाचित सांसद, विधायक, जिला पंचायत अध्यक्ष एवं सक्रिय पदाधिकारियों को आमंत्रित किया जा रहा है। आमंत्रण से वशीभूत होकर पिछड़ा वर्ग के राष्ट्रीय नेता ने कहा- हमारा उद्देश्य है जियो और जीने दो, किसी को प्रताड़ित नहीं होने दिया जाए। जिस प्रकार से अपराधिक षड्यंत्र कर गरीबों को रोजगार से बेदखल करने की कोशिश की जा रही है उसको बेनकाब करने में सरकार को सहयोग करें, अपने पेट की बात को सरकार के समक्ष नहीं बताएंगे तो सरकार अंतर्यामी नहीं है, अपनी बात रखेंगे तभी सरकार कार्य करेगी। पौनी पसारी जाति में धोबी समाज भी आता है जिसको संरक्षित करने का संकल्प छत्तीसगढ़ सरकार ने लिया हुआ है। उन्होंने गैर धोबी को धोबी का काम दिए जाने का पुरजोर विरोध करते हुए मुख्यमंत्री, स्वास्थ्य मंत्री को पत्र लिखने की जानकारी समाज जनों को दी। इस अवसर पर समाज के युवा प्रदेश अध्यक्ष गिरधारीलाल बरेठ, जिला अध्यक्ष जगमोहन निर्मलकर, संरक्षक धरमलाल निर्मलकर, कार्यकारी युवा प्रदेश अध्यक्ष अंबे बाघमार, महिला विंग के प्रदेश अध्यक्ष मैना निर्मलकर, दुर्ग जिला अध्यक्ष रामबाई निर्मलकर, ज्योति निर्मलकर, भारती निर्मलकर, महानगर अध्यक्ष वरुण निर्मलकर सहित भारी संख्या में समाज जन मौजूद रहे और सोशल डिस्टेंसिंग के पालन करते हुए क्रमशः पिछड़ा वर्ग के राष्ट्रीय नेता का स्वागत करते रहे। उक्त जानकारी समाज के प्रादेशिक प्रवक्ता अमन निर्मलकर ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में दी।

लाइव भारत 36 न्यूज़ से विजय धिरहे

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button