कोरबा

वित्तीय प्रभारयुक्त स्थायी सीईओ नही देने से नाराज सरपंच बैठे अनिश्चितकालीन धरने पर

मांगे अधूरी पूर्व में सरपंच संघ ने दिया था कलेक्टर को ज्ञापन।

वित्तीय प्रभार नही देने से विकास कार्य बाधित

कोरबा, करतला – सरपंच संघ करतला के आवाहन पर आज समस्त सरपंच एवं जनप्रतिनिधियों ने जनपद मुख्यालय में अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया है। पूर्व में दिनांक 12 जनवरी को सरपंच संघ ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंप कर वित्तीय प्रभारयुक्त स्थायी मुख्यकार्यपालन अधिकारी देने की मांग की थी जिसे प्रशासन ने अनसुना कर दिया। नाराज़ सरपंच आज से जनपद कार्यालय के सामने अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे है। बिना वित्तीय प्रभारयुक्त सीईओ के सरपंचों में रोष देखा जा रहा है और सरपंच पंचायतों में चल रहे विकास कार्यो को मजबूरन रोकने की बात कह रहे है। करतला सरपंच संघ अध्यक्ष हेमसिंह कंवर ने बताया कि जिला प्रशासन ने दो सीईओ नियुक्ति कर विकास कार्य को अवरुद्ध कर दिया है। सरपंचों को मजदूरी भुगतान, मटेरियल भुगतान सहित कई अन्य विकास कार्यो में विलंब हो रहा है तथा करतला और कोरबा दोनों कार्यालयों के चक्कर लगाने पड़ रहे हैं क्योंकि फिलहाल सीईओ राधेश्याम मिर्झा केवल नाम के है और वित्तीय प्रभार डिप्टी कलेक्टर आशीष देवांगन के पास है जो जिले में बैठकर कामकाज संपादित कर रहे है। ऐसे में सरपंचों को एक ही काम के लिए करतला और कोरबा दोनों के चक्कर लगाने पड़ रहे है। उन्होंने कहा कि यदि प्रशासन हमारी मांग दो दिवस के भीतर नही मानता तो सभी सरपंच मनरेगा के कार्यो को बंद कर देंगे। सरपंच संघ की सचिव श्रीमती विज्ञानी कंवर ने बताया कि महिलाओं को विकास कार्यो के लिए बार बार करतला और कोरबा के चक्कर काटने पड़ रहे है जिससे विकास कार्य अवरूद्ध है। उन्होंने कहा महिला सरपंचों को स्थायी और वित्तीय प्रभारयुक्त सीईओ नही होने से ज्यादा परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। सरपंचों की मांग का समर्थन करने जिला सरपंच संघ अध्यक्ष सेवकराम मरावी धरना स्थल पर पहुंचे। सरपंच संघ जिलाध्यक्ष श्री मरावी ने कहा कि पूरे जिले के सरपंच करतला के सरपंचों के साथ है और आवश्यकता पड़ने पर जिला प्रशासन का घेराव भी करेंगे। उन्होंने कहा कि बिना वित्तीय प्रभारयुक्त सीईओ के सरपंचों को काफी परेशानी हो रही है जिसका समाधान जिला प्रशासन को तत्काल करना चाहिए। फिलहाल समस्त सरपंचों ने टेंट लगाकर मांगे पूरी नही होने तक अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी रखने की बात कही है।

लाइव भारत36 न्यूज़ से बोधन चौहान

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button