जशपुर जिला

फरसाबहार(अंकिरा )में भगवान श्री राम के नाम पर दिखा हिंदुओं में उत्साह, श्री राम जन्म भूमि

अयोध्या मंदिर निर्माण विषय पर अंकिरा क्षेत्रवासियों में जयकारे के साथ निकले सड़क पर, जय श्री राम के नारों के साथ धर्मांतरण बन्द कराने भगवा ध्वज ले कर धर्मप्रेमीयों ने निकाली शोभायात्रा*

जशपुर,फरसाबहार (अंकिरा ):- श्री राम मंदिर निधि समपर्ण अभियान के तहत जशपुर जिले के तपकरा मण्डल में धर्मप्रेमियों के द्वारा अंकिरा में शोभायात्रा निकाल कर गावँ भ्रमण किया। आपको बता दें कि श्री राम मंदिर निधि समपर्ण अभियान के नेतृत्व में आज पूरे भारत वर्ष के छोटे से छोटे मुहल्ला ग्राम से लेकर बड़े से बड़े शहरों और महानगरों तक एक ही समय मे साढ़े तीन बजे श्री राम जय राम जय जय राम का विजय महामन्त्र जाप कर अपने अपने नगरों में शोभायात्रा निकालने की आहवाहन किया गया था।जिसके तहत जशपुर जिले के

अंकिरा,तुमला,तपकरा ,लवाकेरा,अविरा, क्षेत्र में भी धर्मप्रेमी काफी उत्साहित दिखे और उत्साह पूर्वक अंकिरा के हनुमान मंदिर प्रांगण में सैकड़ों की संख्या में धर्मप्रेमी जुट कर अंकिरा ग्राम में भगवा ध्वज लेकर जय श्री राम के नारों के साथ साथ हिन्दू जागरण करने का आह्वाहन करते हुए शोभायात्रा निकाले।जिसमें सैकड़ों की संख्या में भक्तगण मौजूद थे।वहीं शोभा यात्रा की नेतृत्व करते खण्ड प्रमुख तपकरा मण्डल के श्री कपिलेश्वर सिंह ने बताया कि जहां श्री राम भगवान का जन्म हुआ है वहां भगवान को वर्षों से तम्बू में रखा गया था और आज वो समय आ गया है जब भगवान श्री राम का अयोध्या में मंदिर निर्माण होने जा रहा है।उसी के तारतम्य में श्री राम मंदिर निधि समपर्ण अभियान के आह्वाहन पर आज अंकिरा ग्राम में भगवान के मंदिर निर्माण की खुशी में शोभायात्रा

निकाल कर विजय महामन्त्र का जाप किया गया।वहीं श्री प्रताप सिंह, श्री पिताम्बर साव ने आगे बताया कि आने वाले 31 जनवरी से लेकर 3 फरवरी तक मंदिर निर्माण के लिए मात्र चार दिनों में अपनी अपनी क्षमता के अनुशार सहयोग राशि इकट्ठा कर अयोध्या के नेतृत्व कर रहे बैंक खाते में राशि भेजना है।
वहीं कार्यक्रम में विशेष रूप से वि१व हिन्दू परिषद जिला महामंत्री श्री प्रताप सिंह, पिताम्बर साव
कमलेश सिहं ,बजरग दलअध्यक्ष
सागर सिंह जुदेव सेना,गणेश निषाद ,रामचन्द्र षड़गी,किशन सिहं,दामदोर ,रितिक ,राजा,गगंन देना के साथ सैकड़ों की संख्या में भक्तगण मौजूद थे।
इधर अंकिरा ग्राम में भी काफी उत्साह देखने को मिला।अंकिरा जगनाथ मंदिर से शोभा यात्रा तीन बजे निकली और ग्राम भ्रमण करने के पश्चात हनुमान मंदिर में आरती भजन करते हुए कार्यक्रम का समापन किया गया।

लाइव भारत 36 न्यूज लखन लाल सिंह

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button