जशपुर जिला

पत्थलगांव जनपद पंचायत के फरसाटोली गांव में चौहान समाज के द्वारा सात दिवसीय सार्वजनिक मां लक्ष्मी पूजन कार्यक्रम का हुआ समापन पढ़िये कार्यक्रम के कौन कौन विजयेता रहे…..

पत्थलगांव जनपद पंचायत के फरसाटोली गांव में चौहान समाज के द्वारा सात दिवसीय सार्वजनिक मां लक्ष्मी पूजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के पहले दिन कलशयात्रा, मूर्ति स्थापना, पूजा-पाठ,आरती और रात्रीकालीन रामायण कथा प्रवचन कराया गया।


दुसरे और तीसरे दिन में पूजा-पाठ,आरती ,पारंपरिक करमा नृत्य दिन में और रात्रीकालीन डांस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
पारंपरिक करमा नृत्य के प्रथम पुरस्कार के विजेता अंबाकछार करमा पार्टी,द्वितिय पुरस्कार के विजेता संतोषी चौहान ग्रुप फरसाटोली और तीसरे पुरस्कार के विजेता हरमती चौहान ग्रुप फरसाटोली रहे।
इसी प्रकार से रात्रीकालीन डांस प्रतियोगिता के प्रथम पुरस्कार के विजेता नैना पैंकरा और छोटी पैंकरा,द्वितिय पुरस्कार के विजेता प्रवीण चौहान,और तीसरे पुरस्कार के विजेता पूजा चौहान रहे। चौथे दिवस के कार्यक्रम में पूजापाठ ,आरती,और रामकुमार साहू कोतबा मंडली द्वारा रामायण कथा प्रवचन किया गया, पांचवें दिन में पूजा-पाठ, आरती और आयोजक समिति के द्वारा रात्रिकालीन भजन कीर्तन किया गया।और छठवें दिन में पूजा-पाठ, आरती और रात्रिकालीन सार्वजनिक संत कीर्तन कार्यक्रम आयोजित किया गया।

और अंतिम दिवस में पूजा-पाठ आरती पूर्णाहुति और मूर्ति विसर्जन किया गया।दुसरे और तीसरे दिवस को डिलेश्वर यादव संचालक प्रज्ञा बाल विकास विद्यालय फरसाटोली द्वारा सभी भक्तों को भंडारा आयोजित किया गया।
इस सात दिवसीय पूजन कार्यक्रम में मूर्ति को अशोक चौहान और इंदर चौहान, पूजन सामग्री जयनाथ चौहान,टेंट व्यवस्था पवन कुलदीप, पंडित दक्षिणा महेन्द्र चौहान,कलश व्यवस्था सविता महानकर,करमा नृत्य प्रथम पुरस्कार को बुधनाथ कुलदीप द्वारा, द्वितीय पुरस्कार को जयनाथ चौहान द्वारा, तीसरे पुरस्कार को चौहान समाज के सभी बालक बालिकाओं के द्वारा, रात्रिकालीन डांस प्रतियोगिता का प्रथम पुरस्कार को नन्दलाल चौहान द्वारा, द्वितीय पुरस्कार को दशरथ चौहान द्वारा,और तीसरे पुरस्कार को हरामनी चौहान(अनिक चौहान की मां)के द्वारा दिया गया।

इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बिष्णु प्रसाद कुलदीप ( अधिवक्ता,प्रांताध्यक्ष चीक चिकवा समाज विकास समिति छ.ग.) सह डीडीसी तपकरा क्षेत्र ,
विशिष्ट अतिथि राजू चौहान ( अधिवक्ता प्रांतीय कोषाध्यक्ष चीक चिकवा समाज विकास समिति छ.ग.),सोनसाय चौहान (अधिवक्ता, प्रांतीय सचिव चीक चिकवा समाज विकास समिति छ.ग.),मीना चौहान( ब्लाक उपाध्यक्ष,बीडीसी बागबहार क्षेत्र), मुकेश पैंकरा (क्षेत्रीयबीडीसी ),लघुसाय (सरपंच)धनसिंह(भूतपूर्व सरपंच),अर्जून सिंह(भूतपूर्व सरपंच)देवराज सिंह(भूतपूर्व सरपंच) परमेश्वर सिंह ( स्वास्थ्य विभाग), मनमोहन यादव (उप-सरपंच) डिलेश्वर यादव ( संचालक प्रज्ञा बाल विकास विद्यालय फरसाटोली),संरक्षक-बुधनाथ कुलदीप, जयनाथ चौहान, बासुदेव महानकर,अजीत चौहान,सांझुराम,पुस्तम चौहान,पवन कुलदीप, गुड्डू गुरूजी, फुलेश्वर चौहान,दशरथ चौहान, गौरीशंकर महानकर, सचित चौहान, त्रिलोचन चौहान,एवं चौहान समाज के सभी महिला-पुरुष,बालक बालिकाओं सहित गांव के सभी ग्रामवासी शामिल हुए।

संतोष कुमार शर्मा के रिपोर्ट

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button