कांकेर

माओवादी बनकर लूटपाट करने वाले 05 आरोपी गिरफ्तार

कांकेर खबर

पखांजूर कांकेर पुलिस को मिली बड़ी सफलता

जिला कांकेर के पखांजूर क्षेत्र में माओवादी वर्दी एवं हथियार के साथ अपने आप को माओवादी बताकर डकैती डालने की लगातार खबरे मिल रही थी, नक्सलियों के नाम से लोग इतने भयभीत थे कि थाना में रिपोर्ट करना तो दूर पड़ोसी को भी घटना के संबंध में बताने के लिए परहेज कर रहे थे, पुलिस को इसके भनक लगने पर लगातार पता साजी एवं घटना को रोकने के प्रयास किये जा रहे थे, इसी बीच विश्वजीत अधिकारी निवासी पीव्ही 122 को उसके सुबचिंतको के द्वारा यह समझा बुझाकर दिलाशा दिया गया कि जो डकैती कि घटना उसके साथ हुआ है यह नक्सलियों का नही हो सकता है कोई बदमाश नक्सलि बन कर वारदात को अंजाम दिया गया है, प्रार्थी को हिम्मत बंधाकर दिनाँक 28.11.2020 को थाना पखांजूर आकर अपने घर हुए डकैती की वारदात की लिखित शिकायत किया जिस पर थाना पखांजूर में अपराध क्रमांक 146/2020 धारा 392, 458, 34 भादवि. कायम कर विवेचना में लिया गया। पुलिस अधीक्षक कांकेर श्री एम आर आहिरे के निर्देशन में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कांकेर श्री जी एन बघेल एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस पखांजूर श्री मयंक तिवारी के पर्यवेक्षण में थाना पखांजूर पुलिस को डकैती के मामले में पांच आरोपियों को गिरफ्तार करने की अति महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुई है मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 28/11/2020 को प्रार्थी विश्वजीत अधिकारी पिता निरंजन अधिकारी निवासी पिव्ही 122 थाना पखांजूर ने थाना उपस्थित होकर लिखित आवेदन प्रस्तुत कर रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक घटना 18/10/2020 को रात्रि में 09/00 बजे पुलिस जैसी वर्दी पहनकर तीन नकाबपोश पिस्टल धारी आरोपी गणों ने प्रार्थी के घर में प्रवेश कर अपने को नक्सली बताते हुए प्रार्थी से मारपीट कर प्रार्थी के घर से ₹500000 नकदी एवं ₹200000 की सोने के आभूषण लूट कर फरार हो गए हैं प्रार्थी ने यह भी बताया था कि लूट के दौरान आरोपी गण वायरलेस वॉकीटॉकी सेट भी रखे थे

जिससे अपने साथियों को लाल सलाम- लाल सलाम बोल रहे थे आरोपियों ने प्रार्थी को धमकी दिया था की सूचना पुलिस में सूचना देने पर वह लोग प्रार्थी को जान से मार कर खत्म कर देंगेइस कारण से प्रार्थी ने इसकी सूचना डर के कारण थाने में नहीं दी थी दिनांक 05.11.2020 को पुनः उक्त आरोपी प्रार्थी के घर में आये एवं एवं प्रार्थी को ₹500000 दिनांक 06-11-2020 को ग्राम नीलचांद कोड़ेकुर्सी स्कूल के पास में 12:00 बजे लेकर आने हेतु बोले प्रार्थी निर्धारित समय पर आरोपियों से जाकर मिला तथा ₹500000 कुछ दिन बाद देने की बात आरोपियों को बोल कर वापस आ गया घर वालों एवं ग्राम वासियों की समझाईस देने पर प्रार्थी ने थाना पखांजूर में रिपोर्ट दर्ज कराया प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना पखांजूर में अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध अपराध क्रमांक 146/20 धारा 392,458,34 पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था, पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन में विवेचना के दौरान संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ किया गया पूछताछ के दौरान यह जानकारी मिली है कि आरोपी अमित राय निवासी पिव्ही 96 थाना छोटे बेठिया अपने साथी सुखेन मिस्त्री निवासी पिव्ही 79,अनीस बेनर्जी निवासी पखांजूर राजू पाल निवासी पिव्ही 78 पंकज सरदार निवासी पिव्ही 92, संजीत विश्वास निवासी पिव्ही 92 एवं गणेश निवासी रायपुर,शिशिर बैरागी निवासी पिव्ही 92 के द्वारा योजनाबद्ध तरीके से पुलिस की कॉम्बेट यूनिफॉर्म पहनकर पिस्टल एवं वायरलेस वॉकी टॉकी सेट लेकर लूटपाट की घटना कारित किया है आरोपी अमित राय पिता रमेश राय उम्र 30 वर्ष निवासी पिव्ही 96 के गढ़चिरौली महाराष्ट्र में रहने की सूचना होने पर थाना पखांजूर से टीम रवाना हुई थी जिसे पुलिस टीम द्वारा आरोपी को गढ़चिरौली महाराष्ट्र से गिरफ्तार किया गया है आरोपी अमित राय के कब्जे से दिनांक 18/10/20 को प्रार्थी विश्वजीत अधिकारी के घर से लूटे गए जेवरात के अतिरिक्त अन्य स्वर्ण आभूषण बरामद हुए इनके संबंध में आरोपी ने पूछताछ किया गया जिस पर आरोपी ने उक्त स्वर्ण आभूषण को ग्राम छोटे बेठिया के कुमरेश सरकार घर से अपने साथियों के साथ मिलकर दिनांक 16/11/2020 को डकैती कर 15000 रुपया नकदी एवं सोने चांदी के जेवरात कीमत 100000 रुपए एवं असीमानंद मण्डल के घर से ₹80000 नकदी एवं सोने चांदी के जेवरात कीमत 200000 की डकैती की है डकैती की रकम अपने साथियों में बांट लिया है, तथा जेवरात को अपने पास गढ़चिरौली में किराए के मकान में रखा था पुलिस द्वारा आरोपी के कब्जे से सोने का हार 01 नग, कंगन 02 अंगूठी 02, मंगलसूत्र 04,कान की बाली झुमका, 06 जोड़ी सोने की चेन 02 नग कुल कीमत 500000 रुपया का एवं सेमी ऑटोमेटिक पॉइंट 32 बोर पिस्टल मैगजीन एवं पांच जिंदा कारतूस एवं घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल होंडा साइन वायरलेस वाकीटाकी चार्जर बरामद होने पर जप्त किया गया

थाना छोटे बेठिया के उक्त ग्रामीणों से संपर्क करने पर उन्होंने बताया कि नक्सलियों के भय से वे घटना की रिपोर्ट थाने में नहीं किए थे, जिन्हें समझाइश दिया गया पुलिस द्वारा हौसला अफजाई कर प्रार्थी का मनोबल बढ़ाया गया जिन्होंने घटना के संबंध में थाना छोटे बेठिया में आज दिनांक 30/11/20 को अपराध दर्ज कराया आरोपियों के विरुद्ध प्रार्थी कुमरेश सरकार एवं असीमानंद सरकार के रिपोर्ट पर थाना छोटे बेठिया में अपराध क्रमांक 06/20 एवं 07/20 धारा 395,458,506 भादवि पंजीबद्ध किया गया आरोपी अमित राय निवासी पीव्ही 96 थाना छोटे बेठिया, सुखेन मिस्त्री पिता परिमल मिस्त्री निवासी पिव्ही 79 थाना बांदे, अनीस बेनर्जी पिता विप्लव बेनर्जी उम्र 20 वर्ष निवासी पखांजूर राजू पाल पिता जतिन पाल निवासी पिव्ही 78 थाना बांदे,शिशिर बैरागी पिता कन्हाई बैरागी उम्र 25 निवासी पिव्ही 92 थाना छोटे को थाना पखांजूर के अपराध क्रमांक 146/20 में आज दिनांक 30/11/20 को गिरफ्तार किया गया। अन्य फरार आरोपियों की पतासाजी की जा रही है।

लाइव भारत 36 न्यूज़ कांकेर से विनोद साहू की रिपोर्ट

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button