जांजगीर-चांपा

भाजपा जांजगीर-चांपा जिले की बैठक संपन्न, आगामी दिसंबर माह में प्रशिक्षण वर्ग को लेकर बनी कार्ययोजना

जांजगीर चांपा-भारतीय जनता पार्टी जांजगीर-चांपा जिला कार्यकारिणी की बैठक 24 नवंबर को जिला भाजपा कार्यालय जांजगीर में संपन्न हुई. जिसमें कार्यक्रम में मुख्य रूप से मार्गदर्शन हेतु प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष एवं जिला प्रशिक्षण प्रभारी लखन लाल देवांगन, जांजगीर-चांपा लोकसभा सांसद गुहाराम अजगले, जांजगीर-चांपा विधायक नारायण चंदेल,प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष निर्मल सिन्हा, जांजगीर-चांपा भाजपा जिला अध्यक्ष कृष्णकांत चंद्रा,पूर्व विधायक मेधाराम साहू, पूर्व विधायक अंबेश जांगड़े, प्रदेश भाजपा कार्यसमिति सदस्य लीलाधर सुल्तानिया, राजकुमार शर्मा,प्रमुख रूप से मंचस्थ रहे, कार्यक्रम का शुभारंभ पंडित दीनदयाल उपाध्याय, डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी एवं भारत माता तथा अटल बिहारी वाजपेई के चलचित्र पर माल्यार्पण तथा दीप प्रज्वलन कर हुआ कार्यक्रम का मंच संचालन जिला भाजपा महामंत्री पुरुषोत्तम शर्मा ने करते हुए विस्तारपूर्वक बैठक पर प्रकाश डाला कार्यक्रम का स्वागत उद्बोधन जिला भाजपा अध्यक्ष कृष्णकांत चंद्रा ने देते हुए कहा कि हम सभी को आने वाले दिनों में प्रदेश भाजपा द्वारा निर्धारित कार्यक्रमों का मंडल स्तर पर सक्रियता से क्रियान्वयन करना है.

बैठक के दौरान प्रशिक्षण वर्ग के जिला प्रभारी दिनेश सिंह, सह प्रभारी राजू महंत, संजय रामचंद्र एवं कृष्ण कुमार सिंघसर्वा ने भी विस्तार पूर्वक प्रशिक्षण वर्ग को लेकर जानकारी दी, तथा प्रशिक्षण कार्यक्रम के बारे में मंडल स्तर पर प्रदेश द्वारा निर्धारित व्यवस्था के अनुरूप व्यवस्थाएं करने की बात कही बैठक के दौरान मंडल स्तर पर अपेक्षित प्रशिक्षणार्थियों की सूची एवं अन्य विषयों पर भी तथा प्रशिक्षण के राष्ट्रीय नेतृत्व द्वारा निर्धारित विषयों पर वक्ताओं को जिम्मेदारी देते हुए मंडल स्तर पर जाने की बात कही गई, तथा बैठक में डाटा एंट्री कार्य को लेकर तथा उसकी प्रगति पर भी विस्तार पूर्वक चर्चा की गई बैठक को सांसद गुहराम अजगले,प्रदेश उपाध्यक्ष लखनलाल देवांगन, जांजगीर-चांपा विधायक नारायण चंदेल एवं अन्य मंचस्थ पदाधिकारियों एवं अतिथियों ने भी संबोधित करते हुए कहा कि आज पूरे देश में केंद्र की एनडीए सरकार विकास के कार्य कर रही है.

विगत दिनों बिहार एवं मध्य प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी ने कार्यकर्ताओं की मेहनत से विजय प्राप्त की है तथा हम सभी को भाजपा संगठन के कार्य को इसी तरह सक्रियता के साथ करते हुए प्रदेश द्वारा निर्धारित कार्यक्रमों को अपने-अपने मंडलों में संपादित करना है, तथा प्रशिक्षण का कार्यक्रम राष्ट्रीय नेतृत्व द्वारा निर्धारित है एवं इसे हमें वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए करना है, बैठक के दौरान जांजगीर-चांपा जिले के पदाधिकारी गण, मंडलों के अध्यक्ष, महामंत्री, प्रशिक्षण वर्ग के जिला संयोजक, संयोजक एवं मंडलों के प्रशिक्षण वर्ग के प्रभारी तथा सहप्रभारी एवं जिला कोर ग्रुप समिति के सभी सदस्य उपस्थित रहे.

लाइव भारत 36 न्यूज़ से विजय धिरहे की रिपोर्ट

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button